ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ा दिया अमेरिका में मंदी का डर, Apple से लेकर Amazon तक के शेयर बुरी तरह टूटे
US Market Tech Share: ट्रंप के टैरिफ ने वर्ल्ड ट्रेड व्यवस्था को अस्थिर करने की अशांका को जोरदार हवा दी है. अमेरिकी शेयर मार्केट में एक तेज उलटफेर देखने को मिला है. एप्पल से लेकर मेटा तक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटे हैं.
US Market Tech Share: एप्पल और रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट और नाइकी समेत मेगाकैप अमेरिकी टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ने लागत में बढ़ोतरी की आशंका को बढ़ा दिया है. एप्पल 20.88 अंक (9.33%) गिरकर 203.01 डॉलर पर आ गया, एनवीडिया कॉर्प 6.64 अंक (6.01%) गिरकर 104.39 डॉलर पर आ गया, मेटा प्लेटफॉर्म 43.53 अंक (7.45%) गिरकर 540.40 डॉलर पर आ गया, और अमेजन डॉट कॉम 13.85 अंक (7.07%) गिरकर 182.23 डॉलर पर आ गया.
ट्रंप के टैरिफ ने मंदी को दी हवा
ट्रंप के टैरिफ ने वर्ल्ड ट्रेड व्यवस्था को अस्थिर करने की अशांका को जोरदार हवा दी है. इसके चलते अमेरिकी शेयर मार्केट में एक तेज उलटफेर देखने को मिला है. दरअसल, ट्रंप प्रशासन के तहत व्यापार के लिए अनुकूल नीतियों की उम्मीदों के दम पर अमेरिकी कंपनियों शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे. लेकिन अब टैरिफ की मार की चपेट में ये शेयर आ गए हैं और टूट रहे हैं.
सप्लाई चेन से लेकर मुनाफे तक पर पड़ेगा असर
फिच रेटिंग्स के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि वो अमेरिका में सभी इंपोर्ट पर 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ लगाएंगे और दर्जनों अन्य देशों पर हाई ड्यूटी भी लगाएंगे. इससे अमेरिकी टैरिफ एक सदी से भी अधिक समय के बाद रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच जाएगा. जानकारों का कहना है कि एशियाई मैन्युफैक्चरिंग हब से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ और संभावित जवाबी उपायों से ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित हो सकती हैं. इसके अलावा कॉर्पोरेट लाभ मार्जिन पर असर पड़ सकता है.
ग्रोथ में गिरावट की आशंका
ईटी में छपी एक खबर में ड्यूश बैंक के सीनियर अमेरिकी इकोनॉमिस्ट ब्रेट रयान ने कहा कि इन कार्रवाइयों से इस साल अमेरिका ग्रोथ में संभावित रूप से 1 से 1.5 फीसदी अंक की कमी आ सकती है. इससे मंदी का जोखिम काफी हद तक बढ़ सकता है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.72 फीसदी की गिरावट आई और बेंचमार्क एसएंडपी 500 में 3.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Apple की लागत पर असर
Apple के शेयरों में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका 90 फीसदी से अधिक मैन्युफैक्चरिंग चीन में होता है, जो टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. ईटी में छपी खबर के अनुसार, रोसेनब्लैट सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया कि iPhone निर्माता को टैरिफ लागत में 39.5 अरब डॉलर का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि अगर ये लागतें Apple द्वारा ही वहन की जाती हैं, तो हमारा अनुमान है कि ऑपरेशनल प्रॉफिट और EPS में लगभग वार्षिक आधार पर 32 फीसदी की गिरावट आएगी.
टैरिफ से AI सर्वर भी महंगे हो जाएंगे, जिससे संभावित रूप से लाखों डॉलर की अतिरिक्त लागत आएगी और बिग टेक में AI डेवलपमेंट प्लान प्रभावित होंगे. माइक्रोसॉफ्ट में 2.1 फीसदी की गिरावट आई और अल्फाबेट में 3.2 फीसदी की गिरावट आई.