ट्रंप टैरिफ से IT सेक्टर में भूचाल, Nifty IT 3% गिरा, Mphasis और Coforge के शेयर 8 फीसदी तक लुढ़के
अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने का सबसे ज्यादा असर आईटी सेक्टर पर पड़ा है. अगर यह स्थिति बनी रहती है, तो भारतीय आईटी कंपनियों को अमेरिकी बाजार में डील हासिल करने में मुश्किलें आ सकती हैं. इससे आईटी सेक्टर में और गिरावट की संभावना है और निवेशकों को भारी नुकसान हो सकता है.

Why IT Stocks crashed Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले से भारतीय आईटी कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है. 3 अप्रैल को बाजार खुलते ही निफ्टी आईटी इंडेक्स 3 फीसदी तक गिर गया. दरअसल, इस सेक्टर की ज्यादातर कमाई अमेरिका से आती है. आलम ये हुआ कि Mphasis और Coforge के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट गए. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.
बड़ी IT कंपनियों के शेयर धड़ाम
Infosys, TCS, HCL Technologies जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. सुबह 10:39 बजे निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.18 फीसदी गिरकर 35,130 पर पहुंच गया. इस गिरावट की अगुवाई मिड-कैप आईटी कंपनियों ने की, जिनमें Persistent Systems, Coforge and Mphasis के शेयर 6-8 फीसदी तक टूट;ते नजर आए.
कंपनियों की कमाई पर असर
आईटी कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से मिलने वाले प्रोजेक्ट्स पर निर्भर करता है. लेकिन नए टैरिफ के कारण अमेरिकी कंपनियां भारतीय आईटी कंपनियों को कम बिजनेस दे सकती हैं, जिसका असर इनके रेवेन्यू पर देखने को मिल सकता है. इसी डर के चलते आईटी सेक्टर में तेजी से बिकवाली हो रही है.
किन आईटी कंपनियों में कितनी गिरावट?

ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया
2 अप्रैल को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने रिसीप्रोकल टैरिफ लागू करने की घोषणा की. भारत के लिए यह टैरिफ 26 फीसदी रखा गया. जिसके बाद ये माना जा रहा कि इस सेक्टर की कंपनियों के मुनाफे पर असर देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से बची फार्मा इंडस्ट्री, शेयरों ने भरी उड़ान, Glenmark Pharma में 9 फीसदी Dr Reddy’s, Lupin भी भागे
पहले से ही भारी दबाव में निफ्टी IT
- आईटी शेयरों में पहले से ही गिरावट देखने को मिल रही थी.
- पिछले एक महीने में निफ्टी आईटी इंडेक्स 7 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.
- पिछले छह महीनों में यह 16 फीसदी तक टूट गया है.
- पिछले 3 महीने में इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

जापान से बड़ी डील के बाद शेयर में 18 फीसदी तक की तेजी, भाव 100 रुपये से कम

अमेरिकी बाजार में रही भारी बिकवाली, Zomato, Jio Financial Services, UltraTech Cement समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर

ट्रंप टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के 166 लाख करोड़ डूबे, मंदी की आशंका बढ़ी
