UltraTech ने स्टार सीमेंट हिस्सेदारी खरीदने का किया ऐलान, कंपनी के शेयर बने रॉकेट
इंडिया सीमेंट्स में अधिग्रहण पूरा करने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट ने अब स्टार सीमेंट हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान कर दिया है. दोनों ही कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में स्टार सीमेंट के शेयर में बंपर तेजी देखने को मिली.
UltraTech-Star Cement: सीमेंट की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने स्टार सीमेंट लिमिटेड में 8.69 फीसदी हिस्सेदारी 851 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है. इस डील में 3.7 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद शामिल है, जिसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी, जिसमें टैक्स और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. स्टार सीमेंट के प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप की संस्थाओं ने अपनी इक्विटी होल्डिंग्स बेचने का प्रस्ताव रखा, जिसके कारण अल्ट्राटेक सीमेंट्स ने निवेश का फैसला किया. 27 दिसंबर को अल्ट्राटेक सीमेंट्स की बोर्ड मीटिंग में इस ट्रांजेक्शन को मंजूरी दी गई. यह कदम कंपनी में नॉन-कंट्रोलिंग मायनॉरिटी हिस्सेदारी में अल्ट्राटेक के रणनीतिक निवेश को दर्शाता है.
इंडिया सीमेंट्स में अधिग्रहण पूरा
मुंबई बेस्ड सीमेंट कंपनी ने इंडिया सीमेंट्स में 32.72 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इंडिया सीमेंट्स की इक्विटी शेयर कैपिटल के 7,05,64,656 इक्विटी शेयरों (22.77 फीसदी) की मौजूदा हिस्सेदारी को मिलाकर, अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी बढ़कर 17,19,55,887 इक्विटी शेयर हो गई है, जो इंडिया सीमेंट्स की इक्विटी शेयर कैपिटल का 55.49 फीसदी है.
अल्ट्राटेक के शेयरों में तेजी
अधिग्रहण की घोषणा के बाद आज अल्ट्राटेक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली. शेयर पिछली बार 0.64 फीसदी बढ़कर 11,531.05 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक साल में अल्ट्राटेक के शेयर 10 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. शुरुआती कारोबार में बीएसई पर करीब 601 शेयरों का कारोबार हुआ. यह आंकड़ा दो सप्ताह के एवरेज वॉल्यूम 8,115 शेयरों से कम था. काउंटर पर कारोबार 69.08 लाख रुपये रहा, जिससे मार्केट कैप (M-Cap) 3,33,020.43 करोड़ रुपये रहा.
अक्टूबर में कमजोर प्रदर्शन के बाद नवंबर में सीमेंट की बिक्री में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला. इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही और वित्त वर्ष 2026 में मांग में उछाल की उम्मीद है.
स्टार सीमेंट का कारोबार
नॉर्थईस्ट सीमेंट बाजार में अग्रणी कंपनी स्टार सीमेंट की मौजूदा कैपेसिची 7.7 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है. इसकी फैसिलिटी में मेघालय में एक एकीकृत प्लांट और चार ग्राइंडिंग यूनिट शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 25 MPTA तक बढ़ाना है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर स्टार सीमेंट के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर 8 फीसदी उछलकर 247.75 रुपये पर पहुंच गए.