इस NBFC ने पहली बार दिया डिविडेंड! 1 साल में स्टॉक ने किया 862 फीसदी का मुनाफा, जानें रिकॉर्ड डेट
Unifinz Capital India: यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया ने 5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड घोषित किया, जो 10 रुपये के प्रति शेयर पर 0.50 रुपये होगा. बोर्ड ने 4 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. यह कंपनी का पहला डिविडेंड है. शेयर 28 मार्च को 595 रुपये पर बंद हुआ.
Unifinz Capital India: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने 5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये है. खास बात यह है कि डिविडेंड जारी करने को लेकर कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी भी मिल गई है. कंपनी ने नियामक फाइलिंग के जरिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा की है. तो आइए जानते हैं, यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया के ऐलान के बारे में.
यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया ने 5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा है कि निदेशक मंडल की 28 मार्च 2025 को हुई बैठक में डिविडेंड जारी करने को लेकर मंजूरी मिल गई है. 5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड घोषित करने की मंजूरी दी गई है. यानी 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Suzlon Energy की ऑर्डर बुक में बड़ा बदलाव, कुछ हुए रद्द तो कुछ ने कम किया साइज
फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को ‘रिकॉर्ड डेट’ तय किया है. डिविडेंड का भुगतान या डिस्पैच कंपनियों अधिनियम, 2013 के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा.
यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया का शेयर प्राइस
यह कंपनी द्वारा घोषित किया गया पहला डिविडेंड है. यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया लिमिटेड शेयर प्राइस शुक्रवार, 28 मार्च को शेयर 595 रुपये पर बंद हुआ, जो 1.02 फीसदी की बढ़त दर्शाता है. यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया का 52 हफ्ते का न्यूमतम स्तर 52.11 रुपये है और 52 हफ्ता का उच्चतम स्तर 674.70 रुपये है.
862 फीसदी रिटर्न मिला
वहीं, यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया का स्टॉक एक हफ्ते में 4 फीसदी गिरा है. पिछले 2 हफ्तों और 1 महीने में इसमें क्रमशः 5 फीसदी और 2 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, शेयर ने 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि में सकारात्मक रिटर्न दिए हैं, जिसमें क्रमशः 38 फीसदी, 862 फीसदी, 616 फीसदी और 285 फीसदी का रिटर्न मिला है.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 नियम, UPI से लेकर इनकम टैक्स तक शामिल; जानिए आपके पॉकेट