डिफेंस सेक्टर में तेजी, इस स्टॉक से मिल सकता है 45 फीसदी का रिटर्न- आनंद राठी ने बताया क्यों देगा तगड़ा फायदा

Unimech Aerospace and Manufacturing Ltd को एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में मजबूत संभावनाओं का फायदा मिलने की उम्मीद है, जो भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल से और भी मजबूत हुआ है. कंपनी की विशेषज्ञता हाई क्वालिटी वाले पुर्जे और टूलिंग बनाने में है, जो विमानों और अंतरिक्ष यानों के लिए जरूरी हैं. ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. चलिए जानते हैं क्या है टारगेट प्राइस

आनंद राठी ने कहा खरीद लो Unimech Aerospace and Manufacturing का शेयर Image Credit: Money9live/Canva

Best Defence Stock: डिफेंस सेक्टर में हमेशा ग्रोथ देखने को मिलती है आगे भी एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में तेजी की संभावनाएं बनी हुई है. इसकी एक वजह तो सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी है. सरकार 2024-25 के डिफेंस बजट में 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर 6,21,941 करोड़ का आवंटन कर चुकी है. इस सेक्टर का आकार 2023 में करीब 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और 2032 तक इसके 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. इसका मतलब है इसमें सालाना करीब 6.8 फीसदी की ग्रोथ हो सकती है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने Unimech Aerospace and Manufacturing Ltd पर दांव लगाने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस भी तय किया है.

45% रिटर्न की संभावना

जानी-मानी ब्रोकरेज कंपनी आनंद राठी ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट प्राइस 1,315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आनंद राठी की रिपोर्ट तब आई जब इस स्टॉक की कीमत 1,015 रुपये थी. लेकिन फिलहाल इसकी कीमत में गिरावट आई है. ये पिछले कारोबारी सत्र में 904 रुपये पर बंद हो गया था.

इसका मतलब इसमें करीब 45.7 फीसदी के रिटर्न की संभावना है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 5100 करोड़ रुपये है.

स्टॉक में कितना दम?

आनंद राठी का मानना है कि कंपनी को एयरोस्पेस, डिफेंस और एनर्जी जैसे सेक्टर में बढ़ती मांग से बड़ा फायदा मिल सकता है. कंपनी ने जो पैसा IPO से उठाया था उसे अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में इस्तेमाल किया है, जिससे ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है. उनका अनुमान है कि 2024 से 2027 के बीच कंपनी की रेवेन्यू में 34%, EBITDA में 35.2% और प्रॉफिट में 36.7% की बढ़त होगी.

  • Unimech ने अपनी काम करने की क्षमता को 2,22,000 घंटे से बढ़ाकर 4,22,000 घंटे कर दिया है
  • कर्मचारी संख्या भी 384 से बढ़कर 661 हो गई है, जिसमें सीनियर लीडरशिप की नई नियुक्तियां भी शामिल हैं
  • साथ ही, कंपनी ने 60,000 स्क्वेयर फीट की नई फैसिलिटी शुरू की है, जिससे उनकी प्रोडक्शन क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर काफी मजबूत हुआ है

स्ट्रैटेजिक फोकस

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब अपने कोर बिजनेस एरिया पर ज्यादा फोकस कर रही है, जिससे ऑपरेशन्स और भी एफिशिएंट बनें. उनका ध्यान एयरोस्पेस, न्यूक्लियर और सेमीकंडक्टर जैसे हाई-ग्रोथ सेगमेंट पर है. उन्होंने अभी तक 4,000 से ज्यादा SKUs (Products) को क्वालिफाई किया है जो दिखाता है कि वो क्वालिटी और एक्सपेंशन दोनों को लेकर गंभीर हैं.

बता दें कि Unimech Aerospace एक इंजीनियरिंग सॉल्यूशन कंपनी है, जो एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए जरूरी पुर्जे बनाती और सप्लाई करती है. उनका काम खास तौर पर एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब असेंबलीज में होता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.