Unimech vs Senores Pharmaceuticals vs Carraro: इसे खरीदने की मची सबसे ज्यादा होड़, जानें GMP में कौन आगे
दिसंबर महीने में बाजार ने आईपीओ की भरमार देखी. कई आईपीओ ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया तो कुछ ने निराश भी किया. 24 दिसंबर को चार आईपीओ बाजार में प्रदर्शन कर रहे थे. इनमें से कई के GMP रॉकेट के रफ्तार में हैं तो कुछ की ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग ही नहीं हुई.
आए दिन मार्केट तमाम आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते हैं और बंद होते हैं. वैसे तो इस पूरे साल ही आईपीओ बाजार गुलजार रहा लेकिन दिसंबर आईपीओ मार्केट का हॉट महीना रहा. एक लंबे वक्त के बाद मौजूदा वक्त में केवल एक आईपीओ निवेश के लिए खुला है. आज यानी 24 दिसंबर को कोई आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं खुला बशर्ते तीन आईपीओ के बुकिंग की आज आखिरी तारीख थी. इन कुल चार आईपीओ में से दो का शेयर ग्रे मार्केट में धमाका कर रहा है वहीं सब्सक्रिप्शन के मामले में सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरसब्सक्रिप्शन हासिल किया है.
Unimech Aerospace IPO
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 दिसंबर को खुला. बुकिंग की आखिरी तारीख 26 दिसंबर है. इस आईपीओ के लिए शेयरों का प्राइस बैंड 745-785 रुपए टह किया गया है. बाजार में खुलते ही इस आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. आईपीओ को दूसरे दिन तक लगभग 10 फीसदी सब्सक्राइब किया जा चुका है.वहीं ग्रे मार्केट में इसके शेयर 480 रुपये से उछल कर 510 रुपये के प्रीमियम प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट में यह बढ़त आईपीओ के बाजार में खुलने के रातों-रात बढ़ी. अगर GMP रुझानों की मानें तो कंपनी के शेयर करीब 65 फीसदी के बढ़त के साथ 12695 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. 31 दिसंबर को यानी साल के आखिरी दिन BSE, NSE पर आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है.
कंपनी मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम और एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्शन के लिए कंपोनेंट जैसे कॉम्प्लेक्स टूल्स बनाती है.
Senores Pharmaceuticals
फार्मा कंपनी सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ 24 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया. जहां ये आईपीओ खुलते ही 194 फीसदी ओवर सब्सक्राइब हो गया था वहीं आखिरी दिन तक इसे लगभग 98 फीसदी तक बुकिंग हासिल हो गई. ग्रे मार्केट में भी इसके शेयर रॉकेट की रफ्तार से नई ऊंचाई छूते चला जा रहा है. बाजार में खुलने की दिन यह शेयर 190 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन मंगलवार यानी 24 दिसंबर को इसका GMP 230 रुपये है. अगर GMP रुझानों की मानें तो कंपनी के शेयर 58.82 फीसदी की बढ़त के साथ 621 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. 30 दिसंबर को इसके शेयर BSE,NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये एंटरनमेंट स्टॉक 2 साल में पैसा करा सकता है डबल, जानें क्यों ब्रोकरेज फर्म का बना पसंद
Carraro India और Ventive Hospitality IPO
कैरारो इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खुला था. निवेशकों ने शुरुआत में इस आईपीओ में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन आखिरी दिन कंपनी को एकमुश्त ओवरसब्सक्राइब कर लिया गया. आईपीओ पहले दिन जहां महज 9 फीसदी सब्सक्राइब हुआ वहीं तीसरे दिन इसकी 118 फीसदी बुकिंग मिली. इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं हो रही है. यह कंपनी देश में एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन व्हीकल बाजार में सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है.
वहीं इसी अवधी में खुले वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.इस आईपीओ का प्राइस बैंड 610-643 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ को कुल 1033 फीसदी ओवरसब्सक्राइब किया जा चुका है. खुलने से एक दिन पहले यानी 19 दिसंबर को ग्रे मार्केट में इसका शेयर 67 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था लेकिन खुलते ही यह शेयर का GMP लुढ़कने लगा और 22 दिसंबर को 29 रुपये पर आ गया. हालांकि 23 दिसंबर को फिर से निवेशकों को कुछ राहत मिली जब GMP 45 रुपये पहुंच गया और आज ये यानी 24 दिसंबर को इसका GMP 62 रुपये रहा. ग्रे मार्केट संकेतों की मानें तो यह शेयर 705 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
दोनों कंपनी के शेयर 30 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.