United Breweries Q3 Result: शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 55 फीसदी घटा, शेयर लड़खड़ाएगा?
United Breweries Q3 Results: देश में शराब बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार यूनाइटेड ब्रुअरीज ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कंपनी का मुनाफा 55 फीसदी तक घट गया है.
United Breweries ने मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीते जारी करते हुए बताया है कि कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट आई है. अपने वित्तीय प्रदर्शन को लेकर एक एक्सचेंज फाइलिंग में यूनाइटेड ब्रुअरीज ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मुनाफे में 55 फीसदी की गिरावट आई है. माना जा रहा है कि खराब नतीजों के बाद अब कंपनी के शेयरों पर भी दबाव बढ़ेगा.
एक्सचेंज फाइलिंग में United Breweries ने Q3 Results की जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल आधार पर 55 फीसदी घटकर 38.3 करोड़ रुपये रह गया है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि ऑपरेशनल प्रॉफिट में भी कमी आई है. हालांकि, रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. रेवेन्यू में 6.5 फीसदी का उछाल आया है.
यूनाइटेड ब्रुअरीज ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 38.40 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 85.80 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह मुनाफे में करीब 55 फीसदी की गिरावट हुई है. इसके साथ ही बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 9.6 फीसदी बढ़कर 1,998.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,822.7 करोड़ रुपये रही थी.
कुल कमाई बढ़ी, मार्जिन घटा
इसके अलावा यूनाइटेड ब्रुअरीज का ऑपरेशनल प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.1 फीसदी घटकर 141.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 145.7 करोड़ रुपये था. वहीं, ऑपरेशनल मार्जिन सालाना आधार पर 8 फीसदी से कम होकर 7.1 फीसदी रह गया है, जिससे पता चलता है कि भले ही कंपनी का प्रॉफिट घटा है, लेकिन कुल कमाई बढ़ी है.
शेयर में आई गिरावट, आगे और लड़खडा सकता है
गुरुवार को यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर की प्राइस में 1.31% की कमी आई. यह 2030.20 रुपये रहा. इसका एक साल का सर्वोच्च स्तर 2,299.70 रुपये है , जबकि सबसे निचला स्तर 1,647.25 रुपये है. इस तरह शेयर प्राइस फिलहाल सालभर के उच्चतम स्तर के आसपास बनी हुई है. ऐसे में कंपनी के प्रॉफिट में कमी के चलते निवेशकों की तरफ से बिकवाली का दबाव बन सकता है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.