ये शराब बनाने वाली कंपनी निवेशकों पर मेहरबान, 4 रुपये का दे रही डिविडेंड, ऐसे उठाएं फायदा

United Spirits का अंतरिम डिविडेंड और शेयरों की रिकवरी इसके निवेशकों के लिए अच्छा साइन है. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 20 फीसदी तक के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इससे पहले भी कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड दिया था.

ये शराब बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान Image Credit: freepik

United Spirits dividend News: 27 मार्च के कारोबारी सत्र भारत की जानी-मानी शराब बनाने वाली कंपनी United Spirits के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी. ये तेजी तब देखी गई जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इससे पहले भी कंपनी ने डिविडेंड दिया था.

डिविडेंड की अहम बातें

United Spirits ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. साथ ही कंपनी ने डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट को भी संशोधिन किया है. जिसे पहले 2 अप्रैल 2025 तय किया गया था लेकिन अब इसे 3 अप्रैल 2025 कर दिया गया है.

सोर्स-NSE

कंपनी ने इस पर क्या कहा?

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज, 27 मार्च 2025 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 अप्रैल 2025 तय की गई है, और भुगतान 21 अप्रैल 2025 या उसके बाद किया जाएगा.

किसे मिलेगा डिविडेंड?

इस डिविडेंड का लाभ उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनका नाम कंपनी के रजिस्टर में या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड में 3 अप्रैल 2025 तक मौजूद होंगे.

इसे भी पढ़ें- इस वजह से क्रैश हुआ ये शेयर, निवेशकों को लगी भारी चपत, रहें अलर्ट!

इससे पहले भी कंपनी ने दिया था डिविडेंड

United Spirits ने इससे पहले 12 जुलाई 2024 को 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था. वहीं, 17 नवंबर 2023 को भी ₹4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया था.

United Spirits के शेयरों में उछाल

इस खबर के बाद United Spirits के शेयर 2.6 फीसदी उछलकर 1,395.90 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए. हालांकि शेयर अभी भी यह जनवरी 2025 में बनाए गए 52-वीक हाई 1,700 से 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इसके बावजूद, पिछले कुछ महीनों में शेयर ने अच्छी रिकवरी की है. अप्रैल 2024 में जब यह 52-वीक लो 1,112 रुपये पर था वहां से अब तक यह 25 फीसदी ऊपर आ चुका है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.