अगले हफ्ते हो रही है बोनस और डिविडेंड की बरसात! कहीं चूक ना जाएं आप, देखें पूरी लिस्ट
अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई अहम बदलाव होने वाले हैं. कई कंपनिया अपने निवेशकों को एक्स-डिविडेंड और बोनस इश्यू के जरिए फायदा देने की तैयारी में हैं. देखें उन शेयरों की पूरी लिस्ट
आने वाले हफ्ते में कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. इसके साथ ही, बोनस इश्यू और अन्य कॉर्पोरेट एक्शन से जुड़ी घोषणाएं भी की गई हैं. निवेशकों के लिए यह जानकारी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. जब कोई कंपनी डिविडेंड की घोषणा करती है, तो एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जब शेयर का भाव डिविडेंड की कीमत को समायोजित कर लेता है. इस तारीख के बाद खरीदे गए शेयर पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता.
सोमवार, 25 नवंबर 2024: एक्स-डिविडेंड
बलरामपुर चीनी मिल्स: ₹3
ईपीएल लिमिटेड: ₹2.5
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन: ₹3.5
मंगलवार, 26 नवंबर 2024: एक्स-डिविडेंड
डेव इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी: ₹0.25
डोलाट अल्गोटेक: ₹0.25
एलप्रो इंटरनेशनल: ₹0.70
गिलेट इंडिया: ₹45
कावेरी सीड कंपनी: ₹5
बुधवार, 27 नवंबर 2024: एक्स-डिविडेंड
हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज: ₹2.5
इप्का लैब्स: ₹2
मल्टीबेस इंडिया: ₹53
नेटको फार्मा: ₹1.5
गुरुवार, 28 नवंबर 2024: एक्स-डिविडेंड
बायर क्रॉपसाइंस: ₹90
पीएंडजी हेल्थ: ₹60
इंडाग रबर: ₹0.9
शुक्रवार, 29 नवंबर 2024: एक्स-डिविडेंड
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO): ₹4
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया: ₹35
सूर्या रोशनी: ₹2.5
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स: ₹0.5
अगले हफ्ते के बोनस इश्यू
शक्ति पंप्स (इंडिया): 5:1 अनुपात में बोनस इश्यू (25 नवंबर)
राघव प्रोडक्टिविटी एनहैंसर्स: 1:1 अनुपात में बोनस इश्यू (29 नवंबर)
यह भी पढ़ें: बनें निवेश के महारथी, तुरंत अपनाएं वॉरन बफे के ये 6 मंत्र; भर कर कमाएंगे मुनाफा
अन्य कॉर्पोरेट एक्शन
ए.के. स्पिनटेक्स: एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (25 नवंबर)
एनएचसी फूड्स: राइट्स इश्यू (26 नवंबर)
विविड मर्केंटाइल: स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹1 (29 नवंबर)