कौन लौटाएगा शेयर बाजार की रौनक, ट्रंप या हैरिस, जानें किसमें दम

अमेरिकी चुनाव के नतीजे कुछ ही दिनों में सामने आएंगे. इस बार मुकाबला कड़ा है, और इसका असर भारत के कई उद्योगों पर पड़ सकता है. जानें किसके जितने पर कौन सा सेक्टर फायदे में रहेगा....

अमेरिकी चुनाव से भारतीय शेयर बाजार पर कैसे पड़ेगा असर Image Credit: PTI

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने जा रहे हैं. इस सियासी दंगल में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस चुनाव का असर भारत के आईटी, फार्मास्युटिकल्स, कपड़ा उद्योग सहित कई क्षेत्रों पर हो सकता है.

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर ट्रम्प जीतते हैं तो टैरिफ को लेकर अनिश्चितता रह सकती है लेकिन शॉर्ट टर्म के लिए उनकी जीत स्टॉक मार्केट के लिए अच्छा साबित हो सकती है. बिजनेस टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विश्लेषकों का कहना है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में आती है तो भारतीय शेयर बाजार में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार पर कमला हैरिस के जीतने का कुछ खास असर नहीं होगा.

अमेरिकी चुनाव से ये 8 सेक्टर हो सकते हैं प्रभावित