इस खबर से अमेरिकी बाजारों में रैली, आज Wipro, NHPC, Adani Enterprises समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल!

आज, 20 मार्च के कारोबारी दिन कुछ चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में खबरों के दम पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आज के कारोबारी सत्र कौन सा फैक्टर बाजार के लिए पॉजिटिव साइन लेकर आया है.

आज इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: freepik, canva

Stocks to watch today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी आज, बाजार पर सभी की निगाहे रहने वाली हैं. इसी के साथ कुछ स्टॉक्स पर. शेयर बाजार में कई महत्वपूर्ण कंपनियों से जुड़ी खबरें सामने आई हैं, जो निवेशकों के लिए काफी अहम हो सकती हैं. कुछ कंपनियों ने नए समझौते किए हैं, कुछ ने अपने कर्ज जुटाने की योजना बनाई है तो कुछ एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा आपको बताएंगे कि अमेरिकी बाजारों से ऐसी कौन सी खबर सामने आ रही है कि जिससे बाजार में तेजी के संकेत मिल रहे हैं.

यूएस फेड ने ब्याज दरों में नहीं की कटौती

अमेरिका के केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व, ने 2025 की दूसरी मौद्रिक नीति बैठक के बाद अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को 4.25 फीसदी से 4.50 फीसदी के बीच स्थिर रखा है. यह लगातार दूसरी बैठक है जिसमें ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह निर्णय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के तहत पहली नीति समीक्षा के बाद आया है. जिसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई.

सोर्स-TradingView

Dhani Services

Dhani Services की सहायक कंपनी ने गुड़गांव में 5.37 एकड़ जमीन खरीदने के लिए एक समझौता (MoU) किया है. यह कंपनी के मौजूदा प्रोजेक्ट Indiabulls Estate & Club का विस्तार करेगी, जिससे यह 24 एकड़ से बढ़कर 29.37 एकड़ का हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट से कंपनी को 12,065 करोड़ रुपये का संभावित राजस्व मिलने की उम्मीद है.

Raymond

Raymond कंपनी की नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नवाज सिंघानिया ने 19 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

NHPC

NHPC के बोर्ड ने 6,300 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. यह कर्ज वित्तीय वर्ष 2025-26 में गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड्स के ज़रिए जुटाया जाएगा.

Wipro

मशहूर दिग्गज कंपनी Wipro ने NVIDIA AI Enterprise के साथ मिलकर नई एजेंटिक AI सेवाएं लॉन्च की हैं. इसका उद्देश्य विभिन्न देशों और स्थानीय सरकारों को उनकी भाषा और संस्कृति के अनुसार AI-बेस्ड सेवाएं प्रदान करना है.

Dishman Carbogen Amcis

Dishman Carbogen Amcis की सहायक कंपनी Carbogen Amcis SAS को वहां की दवा एजेंसी ANSM से GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है.

Adani Enterprises

Adani Enterprises की सहायक इकाई Kutch Copper ने Praneetha Ventures के साथ मिलकर Praneetha Ecocables नाम की एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाई है. इसमें Kutch Copper की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी.

Dhanlaxmi Bank

बैंक 150 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करेगा, जिनकी अवधि 10 साल होगी.
संथोष कुमार आर को चीफ क्रेडिट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है, जो 20 मार्च से 3 साल तक इस पद पर रहेंगे.

Mishra Dhatu Nigam

Mishra Dhatu Nigam ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 0.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.

इसे भी पढ़ें- वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, इस खबर ने भरी जान!

Can Fin Homes

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अपूर्व अग्रवाल ने 19 मार्च को इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह प्रशांत जोइशी को अंतरिम CFO नियुक्त किया गया है. वे इस पद पर तब तक बने रहेंगे, जब तक कि कोई स्थायी CFO नहीं नियुक्त हो जाता.

HIL

HIL कंपनी ने अपना नाम बदलकर “BirlaNu” कर लिया है. यह बदलाव 19 मार्च से प्रभावी हो गया है.

Mahindra Lifespace Developers

Goldman Sachs India Equity Portfolio ने 0.54 फीसदी हिस्सेदारी बेची. यह सौदा 330.31 रुपये प्रति शेयर पर हुआ, जिसकी कुल कीमत 27.89 करोड़ रुपये रही.

आज एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर

  • Angel One
  • Galaxy Surfactants
  • Axtel Industries

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.