यूएस फेड रेट कटौती पर आज लेगा फैसला, जानें किस सेक्टरों में दिख सकती है खरीदारी और बिकवाली

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट कटौती पर लिए जाने वाले फैसले का भारतीय शेयर बाजार के किन सेक्टरों में खरीदारी और बिकवाली देखने को मिल सकती है. आइए आपको एक्सपर्ट के हवाले से बताते हैं.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट कटौती पर लिए जाने वाले फैसले का भारतीय शेयर बाजार के किन सेक्टरों में खरीदारी और बिकवाली देखने को मिल सकती है.आइए जानते हैं. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट कटौती पर लिए जाने फैसले पर दुनियाभर की नजर है. यूएस फेड अपनी मौद्रिक नीति के फैसले की घोषणा 18 सितंबर यानी आज करने वाला है. यब संभावना है कि इस दौरान करीब 25 से 30 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की जा सकती है. पिछले चार वर्षों में ऐसा पहली बार होगा जब फेड दरों में कटौती करेगा. जिसका असर न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल सकता है. लेकिन अब निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि किन सेक्टरों में खरीदारी और किन सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिल सकता है. आइए इसे एक्सपर्ट के हवाले से जानते हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इस पर सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर किशोर ओस्‍तवाल ने कहा कि, अगर यूएस फेड में अगर कटौती होती है तो इसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है. जिससे बाजार ऊपर जाता दिख सकता है. ऐसे में मैनुफैक्चरिंग के सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिल सकती है. साथ ही आईटी और ऑयल एंड गैस में बिकवाली देखने को मिल सकता है. आगे उन्होने बताया कि यूएस फेड रेट कट से आरबीई भी अपने रेपो रेट में कटौती कर सकती है. जिससे कर्ज कम दर पर मिलेगा और ब्याज की कम राशि चुकानी पड़ेगी जिससे कंपनीज के अर्निंग सुधरेंगे.

अगर ब्याज दर में कटौती होती है तो इसके पीछे का कारण क्या है?

ब्याज दर में कटौती करने के पीछे कई कारण हैं इन्हीं कारणों में से एक अमेरिका में बढ़ रही महंगाई है. जो अमेरिका में चिंता का विषय है. अमेरिका में महंगाई की बात करें तो इन्फलेशन रेट 2 फीसदी के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दर में कटौती करना जरूरी है. जिसे देखकर कटौती का फैसला किया जा सकता है.