शेयर बाजार में मचा भूचाल, Apple को झटका, एक दिन में 174 अरब डॉलर स्‍वाहा, टॉप कंपनियों के डूबे 750 अरब डॉलर

यूएस राष्‍ट्र‍पति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ शुल्‍क नीति के चलते अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. निवेशक चिंता में हैं. 11 मार्च को मार्केट क्रैश का असर यूएस की टॉप 7 टेक कंपनियों के शेयरों में देखने को मिला. एप्‍पल और एनवीडिया समेत तमाम दिग्‍गजों को अरबों का नुकसान हुआ है.

US share market crash hits technologies companies Image Credit: money9

Market crash, Tech Giants in Turmoil: यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति ने बाजार के सेंटीमेंट्स को हिलाकर रख दिया है. शेयर बाजार में अस्थिरता का महौल है. तमाम कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग विदेशों पर निर्भर है, लेकिन आयात शुल्‍क बढ़ने से उन्‍हें कीमतें बढ़ने का डर सता रहा है, ऐसे में वे चिंता में हैं. इसका असर ग्‍लोबल मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. 11 मार्च यानी सोमवार को यूएस शेयर बाजार भारी गिरावट की चपेट में आ गया, जिससे अमेरिका की सात सबसे बड़ी टेक कंपनियों – ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला, एनवीडिया, अल्फाबेट, अमेजन और मेटा को तगड़ा झटका लगा है. सबसे ज्‍या नुकसान Apple को हुआ है. उसके एक ही दिन में 174 अरब डॉलर स्‍वाहा हो गए.

इन टॉप टेक कंपनियों को लगी चपत

एप्‍पल समेत यूएस की 7 प्रमुख टेक कंपनियां भी शेयर बाजार की भारी गिरावट की चपेट में आ गईं. एक ही दिन में इन सातों को कुल 750 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. नैस्डैक, जो टेक शेयरों का बड़ा इंडेक्स है, 2022 के बाद अपनी सबसे बड़ी गिरावट पर आ गया. एआई चिप बनाने वाली Nvidia को भी 140 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है, सोमवार को इसके शेयर 5% तक लुढ़क गए. जनवरी में अपने पीक से अब तक इसकी वैल्यू एक तिहाई कम हो चुकी है. टेस्ला के शेयरों में बीते दिन सबसे ज्‍यादा 15% की गिरावट देखने को मिली, 2020 के बाद इसमें सबसे बड़ी गिरावट है. सोमवार को इसे 130 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

माइक्रोसॉफ्ट और अल्‍फाबेट ने कितने गंवाए?

गिरते बाजार की इस सुनामी में माइक्रोसॉफ्ट को भी नहीं छोड़ा. इसने एक दिन में 98 अरब डॉलर गंवाए. वहीं अल्फाबेट ने 95 अरब डॉलर गंवाए. अमेजन की वैल्यू 50 अरब और मेटा की 70 अरब डॉलर नीचे आ गई. अल्फाबेट और मेटा के शेयर 4% से ज्यादा लुढ़क गए, जबकि माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन 2% से ज्यादा नीचे आ गए थे. टेक्नोलॉजी सेलेक्ट सेक्टर SPDR फंड भी 4% से ज्यादा लुढ़क गया और अपने पीक से 14% नीचे आकर ‘करेक्शन’ जोन में पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के एक ऐलान से टूटा अमेरिकी बाजार, आज कैसी रहेगी मार्केट की शुरुआत? इस स्टॉक पर सभी की नजर

सेमीकंडक्टर कंपनियों की भी हालत खराब

टैरिफ बढ़ाए जाने से सेमीकंडक्‍टर कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस सेक्टर में ASML, माइक्रोन और दूसरी कंपनियाें के शेयर धड़ाम हो चुके हैं. वैनएक सेमीकंडक्टर ETF पिछले हफ्ते 3% और लॉन्‍च के बाद से 16% नीचे आ चुका है, सोमवार को इसमें 5% की और गिरावट आई. जबकि मार्वेल टेक्नोलॉजी 8%, ASML होल्डिंग और माइक्रोन 6% से ज्यादा, और ब्रॉडकॉम 5% नीचे आ गया.