इस वजह से अमेरिकी बाजार में खौफ का माहौल, Vedanta, Coal India समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर
आज का दिन शेयर बाजार के लिहाज से काफी एक्शन-पैक रहने वाला है. बाजार के साथ-साथ कई स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इनमें Vedanta, Coal India, Nureca, HUL, Tata Power, Brigade Enterprises जैसी कंपनी के शेयरों के नाम है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Stocks to watch: 21 अप्रैल के कारोबार में बाजार में शानदार रैली देखी गई थी. जिसका असर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स पर देखने को मिला था. हालांकि कल अमेरिकी बाजार से रुझान सही आते नहीं दिखे. इस दौरान अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. इसका असर आज भारतीय बाजार पर कैसे पड़ेगा ये देखना बनेगा? इसके अलावा कई ऐसे शेयर हैं जिनमें हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों को एक-एक कर बताते हैं.
Vedanta
Vedanta की प्रमोटर कंपनी Twin Star Holdings ने 530 मिलियन डॉलर का लोन एग्रीमेंट साइन किया है. इस लोन का उपयोग वेदांता ग्रुप की पुरानी देनदारियों को चुकाने और कंपनी के कॉरपोरेट कामों के लिए किया जाएगा.
Tata Power
Tata Power की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट ने एक 131 मेगावॉट की विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है. यह प्रोजेक्ट सस्टेनेबल एनर्जी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Hindustan Unilever (HUL)
HUL ने हेल्थ और वेलनेस ब्रांड Uprising में 90.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. इस डील की कुल कीमत 2,706 करोड़ रुपये रही.
HG Infra Engineering
HG Infra को गुजरात में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए चुन लिया गया है. यह प्रोजेक्ट 300 मेगावॉट कैपेसिटी वाला है, और इसमें कंपनी अकेली नहीं, बल्कि कुल 500 मेगावॉट की प्रोजेक्टस् में हिस्सा ले रही है.
Gandhar Oil Refinery
कंपनी ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) के साथ एक डील किया है. यह समझौता महाराष्ट्र के वधावन पोर्ट पर नया टर्मिनल बनाने के लिए है, जिसमें लगभग 1,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा और यह प्रोजेक्ट साल 2030 से शुरू हो सकता है.
Nureca
Nureca को पंजाब सरकार से SAS नगर (मोहाली) में नई हेल्थ और वेलनेस इक्विपमेंट बनाने वाली फैक्ट्री लगाने की मंजूरी मिली है.
Coal India
Coal India ने Damodar Valley Corporation (DVC) के साथ मिलकर झारखंड में 2×800 मेगावॉट की कोल-बेस्ड बिजली परियोजना शुरू करने के लिए डील किया है. यह एक अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट होगा.
Brigade Enterprises
Brigade ने बेंगलुरु के मालूर में करीब 20 एकड़ में प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए जॉइंट डेवेलपमेंट एग्रीमेंट किया है. इस प्रोजेक्ट्स से उम्मीद है कि इससे कमाई 175 करोड़ हो सकती है.
अमेरिकी शेयर बाजार में डर का माहौल
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में ज़ोरदार गिरावट देखने को मिली. इसकी बड़ी वजहें थीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता, और ये डर कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक (Federal Reserve) की स्वतंत्रता खतरे में पड़ सकती है. इसकी वजह से S&P 500 में 2.4 फीसदी की गिरावट, Nasdaq 2.6 फीसदी टूटा वहीं, Dow Jones: 2.5 फीसदी यानी लगभग 1,000 पॉइंट्स की भारी गिरावट देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

KFC चलाने वाली कंपनी अब खरीदेगी Biryani By Kilo, डील से ब्रोकरेज बुलिश; दिया Buy टारगेट

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स में मामूली गिरावट, मेटल स्टॉक्स में बंपर तेजी, IT शेयर फिसले

इस IT स्टॉक्स ने मचाया तहलका, लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले!
