अमेरिकी मार्केट लहूलुहान, डॉलर की बिगड़ी चाल… कैसी रहेगी आज भारतीय बाजार की शुरुआत?

Indian Stock Market Today: बाजार में लगातार 10वें दिन गिरावट जारी रही और यह 9 महीने के नए निचले स्तर पर पहुंच गया. दोनों ही इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, 4 मार्च के दिन के निचले स्तर से इसमें अच्छी रिकवरी दर्ज की गई. बुधवार को बाजार की चाल कैसी रहेगी... कुछ फैक्टर्स से समझ सकते हैं.

कैसी रह सकती है बाजार की चाल. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Indian Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने के बाद ग्लोबल मार्केट में तनाव की स्थिति बन गई है. इसकी वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिला और दोनों ही इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी 50 में तीन दशक की सबसे लंबी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 96.01 अंक या 0.13 फीसदी टूटकर 72,989.93 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 36.65 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 22,082.65 पर क्लोज हुआ.

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट के शेयर मंगलवार के कारोबार में भारी गिरावट के साथ ओपन हुए. अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद व्यापारिक साझेदारों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई है और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर निवेशकों में बेचैनी देखने को मिली. कनाडा, मैक्सिको और चीनी वस्तुओं पर नए अमेरिकी टैरिफ रातों रात लागू हो गए हैं. तीनों देशों ने या तो अपने जवाबी टैरिफ लगाए हैं या कहा है कि वे ऐसा करेंगे. टैरिफ के चलते कंज्यूमर प्राइस बढ़ने की आशंका है. यूरोप के बाजारों में भी तेज गिरावट आई, जबकि एशिया के शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई.

इंडिया VIX

इंडिया VIX, जो बाजार में आने वाली संभावित अस्थिरता को मापता है, वो बुल्स के लिए फेवरवेल रहा. क्योंकि यह 14 के स्तर से नीचे रहा. हालांकि यह 0.49 फीसदी बढ़कर 13.83 जोन तक तक पहुंच गया था. इंडिया VIX की सामान्य सीमा 15-35 के बीच है. 15 के करीब या उससे कम वैल्यू कम अस्थिरता का संकेत देता है, जबकि 35 के करीब या उससे अधिक वैल्यू हाई अस्थिरता का संकेत देता है.

अमेरिकी डॉलर में बड़ी गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया. धीमी होती विकास दर और टैरिफ के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव की चिंताएं कनाडा, मैक्सिको और चीन पर शुल्क लगाने से होने वाले किसी भी संभावित लाभ से अधिक थीं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.54% गिरकर 105.96 पर आ गया, जो दिसंबर के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है.

PMI के आंकड़े

बुधवार पांच मार्च को इंडिया पीएमआई कम्पोजिट और इंडिया पीएमआई सर्विसेज के आंकड़े आएंगे.

रिलायंस इंडस्ट्रीज में दिख सकती है हलचल

भारत की 10 सबसे वैल्यएबल कंपनियों ने मंगलवार को मार्केट कैप में कुल 1,102.38 करोड़ रुपये गंवाए, जो 29 वर्षों में सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला है. रिलायंस, भारती एयरटेल और इंफोसिस में बड़ी गिरावट देखी गई, जबकि एसबीआई और टीसीएस ने बढ़त दर्ज की.

बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हलचल एक बार फिर से देखने को मिल सकती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी बनाने वाली यूनिट ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए सरकार से और समय मांगा है. इसके अलावा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने मंगलवार को कहा कि वह 104.54 करोड़ रुपये में जियो पेमेंट्स बैंक में SBI की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी.