अमेरिकी मार्केट लगातार चौथे दिन टूटा, 2 फीसदी से अधिक गिरा Nasdaq; टेस्ला के शेयर 7% गिरे
US Market Today: बढ़ते ट्रेड टेंशन और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर उभरी नई चिंताओं ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया.
US Market Today: अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बढ़ते ट्रेड टेंशन और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर उभरी नई चिंताओं ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया. ये दो ऐसे बड़े खतरे हैं जो निवेशकों के विश्वास को हिला रहे हैं. गुरुवार को नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट ने कहा था कि ट्रंप इस पॉवेल को हटाने को लेकर विचार कर रहे हैं.
शुरुआती कारोबार में ही गिरावट
सुबह 10:40 बजे EDT पर, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.86 फीसदी की गिरावट आई, S&P 500 1.9 फीसदी टूटा और नैस्डैक कंपोजिट 2.29 फीसदी गिर गया. ओपनिंग बेल बजते ही, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 236.2 अंक या 0.60 फीसदी गिरकर 38,906.04 पर आ गया. S&P 500 49.8 अंक या 0.94 फीसदी गिरकर 5,232.94 पर आ गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 233.7 अंक या 1.43 फीसदी गिरकर 16,052.764 पर आ गया.
दिग्गज कंपनियों के शेयर टूटे
बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है. टेस्ला में 6.81 फीसदी की गिरावट आई, एनवीडिया के शेयर में 4 और एएमडी के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई. मेटा प्लेटफॉर्म और अमेजॉन के शेयर भी टूटे. इनमें लगभग 2-2 फीसदी की गिरावट आई.
लगातार बढ़ रहा दबाव
आयात पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की एक नई सीरीज के ऐलान के बाद से ट्रेड संबंधित चिंताएं बढ़ी हैं. दूसरी तरफ फेडरल रिजर्व तेजी से राजनीतिक सुर्खियों में आ रहा है. सप्ताह की शुरुआत में फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस बात पर चिंता जताई थी कि कैसे ये व्यापार उपाय केंद्रीय बैंक की मुद्रास्फीति को प्रबंधित करने और ग्रोथ के सपोर्ट के लिए क्षमता को कम कर सकते हैं.