अमेरिकी बाजार में रही तेजी, Swiggy, Canara Bank, Tata Power Company समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर

15 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Zydus Lifesciences, Ashoka Buildcon,Nureca, Ircon International, Tata Power Company, Swiggy जैसे शेयर शामिल हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: freepik

Stocks To Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, 15 अप्रैल को बाजार की चाल पर सभी की निगाहें रहने वाली है. जिस तरह से बीते कल एशियाई और अमेरिकी बाजारों में रैली देखी गई थी. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि आज भारतीय बाजार में रैली देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही कुछ चुनिंदा शेयरों में खबरों के वजह से उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. आइए इनके बारे में एक-एक कर जानते हैं.

Zydus Lifesciences

जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिका की USFDA से ‘Jaythari’ टैबलेट बनाने की मंजूरी मिल गई है. ये टैबलेट Duchenne Muscular Dystrophy नाम की बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल होती हैं. इसके अलावा, कंपनी की फ्रांस वाली सब्सिडियरी Amplitude Surgical SA में 85.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है.

Ashoka Buildcon

कंपनी को Central Railway से 568.86 रुपये करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट में रेलवे लाइन का विस्तार, पुल और अन्य कंस्ट्रक्शन का काम शामिल हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी 16 सब्सिडियरी कंपनियों का 100 फीसदी हिस्सा अपनी ही एक और सब्सिडियरी को बेच दिया है.

Nureca

Nureca की सब्सिडियरी को USFDA से सालाना रजिस्ट्रेशन मिल गया है. इससे कंपनी अब अमेरिका में मेडिकल डिवाइस का प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट कर सकेगी.

Ircon International

कंपनी को Indian Railways के लिए 127.8 रुपये करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट में 20 रेलवे स्टेशनों पर सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण किया जाएगा.

Persistent Systems

NCLT ने Persistent Systems की सब्सिडियरी Capiot Software के मर्जर को मंजूरी दे दी है.

Repco Home Finance

थंगप्पन करुणाकरण को कंपनी का नया MD और CEO नियुक्त किया गया है. उन्होंने COO (Chief Operating Officer) के पद से इस्तीफा दे दिया है.

JK Cement

कंपनी का बोर्ड 24 मई को बैठक करेगा जिसमें 500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने पर विचार होगा. साथ ही Q4 के वित्तीय नतीजे और डिविडेंड पर भी निर्णय होगा.

Canara Bank

सरकार ने नलिनी पद्मनाभन को एक साल के लिए फिर से पार्ट-टाइम नॉन-ऑफिशियल डायरेक्टर नियुक्त किया है.

Swiggy

Delhivery के फाउंडर साहिल बरुआ ने स्विगी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने काम का बोझ बढ़ने को कारण बताया है.

HCL Technologies

HCL ने अपनी एआई (AI) टेक्नोलॉजी को और मजबूत करते हुए NVIDIA AI और Omniverse के साथ इंटीग्रेशन किया है. इससे कंपनियों को एआई अपनाने में तेजी मिलेगी.

Tata Power Company

Tata Power की सब्सिडियरी ने NTPC के साथ एक 200 मेगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए करार किया है. इस प्रोजेक्ट के साथ, कंपनी की कुल रिन्यूएबल क्षमता 10.9 गीगावाट तक पहुंच गई है.

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ था. दरअसल, वीकेंड में यह खबर आई कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए “रिसिप्रोकल” टैरिफ से कुछ टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स को अस्थायी छूट मिल गई है. जिसके बाद ये तेजी देखी गई. हालांकि, दिन की शुरुआत में बाजार काफी तेजी में था और इंडेक्से ऊपरी स्तर पर पहुंचे, लेकिन दोपहर के वक्त थोड़ी गिरावट आई और अन्त में हरे निशान में बंद हुआ था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.