अमेरिकी बाजारों में दिखी तेजी, Coal India, JSW Energy,Tata Steel समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर
आज के दिन कई शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. Coal India की कीमतों में बढ़ोतरी और Hindustan Copper का रिकॉर्ड उत्पादन जैसी खबरें स्टॉक में हलचल ला सकती हैं. वहीं, Vaibhav Global और Tata Consumer Products पर आई निगेटिव खबरें असर डाल सकती हैं. आइए बाकी के शेयरों का हाल जानते हैं.

Stocks in focus today: 2 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार के साथ कई शेयरों पर निवेशकों की निगाहें रहने वाली हैं. कई बड़ी कंपनियों ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जो उनके स्टॉक्स की चाल पर असर डाल सकती हैं. इन घोषणाओं में कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी, नई नियुक्तियां, टैक्स डिमांड, एक्विजिशन और प्रोडक्शन कैपेसिटी में बढ़ोतरी जैसी खबरें शामिल हैं. आइए जानते हैं किन कंपनियों के शेयर आज बाजार में चर्चा में रह सकते हैं.
Coal India
कोल इंडिया ने अपने कोयले की कीमत में 10 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब गैर-कोकिंग कोयला और कोकिंग कोयला दोनों की कीमतें बढ़ाकर 20 रुपये प्रति टन कर दी गई हैं. यह नई दर 16 अप्रैल 2024 से लागू होगी.
RITES
RITES ने उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन (UPSBCL) के साथ किए गए एक कॉन्ट्रैक्ट्स को आपसी सहमति से समाप्त करने का फैसला किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट्स पुलों, रेलवे ओवरब्रिज, फ्लाईओवर और एलिवेटेड सड़कों के बनाने की निगरानी और क्वालिटी नियंत्रण से जुड़ा था.
Zaggle Prepaid Ocean Services
Zaggle Prepaid Ocean Services ने Truecaller International LLP के साथ एक साल का Master Services Agreement साइन किया है.
Syngene International
Syngene International ने Peter Bains को नया एमडी और CEO नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी और इसे शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी.
Tata Steel
Tata Steel ने Indian Foundation for Quality Management (IFQM) में 12.49 करोड़ रुपये के 1.24 करोड़ शेयर खरीदे हैं. इसके बाद कंपनी की IFQM में हिस्सेदारी 9.09 फीसदी से बढ़कर 16.66 फीसदी हो गई है.
Biocon
Biocon का बोर्ड 4 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल पेपर के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा.
Vaibhav Global
आयकर विभाग, जयपुर ने Vaibhav Global को 204.86 करोड़ रुपये की संभावित कर देनदारी को लेकर एक ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर भेजा है. हालांकि, कंपनी को किसी बड़े वित्तीय नुकसान की उम्मीद नहीं है.
Hindustan Copper
Hindustan Copper की Malanjkhand Copper Project (MCP) ने वित्त वर्ष 2025 में 27.25 लाख टन वार्षिक अयस्क उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है, जो सलाना लक्ष्य का 103 फीसदी है.
Tata Consumer Products
Tata Consumer Products को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 262.08 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. हालांकि, कंपनी का मानना है कि यह मांग वैध नहीं है और वह इसके खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है.
JSW Energy
JSW Energy ने FY25 में कुल 3.6 गीगावॉट (GW) क्षमता जोड़ी है. जिससे इसकी कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी 10.9 GW हो गई है.
कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का कारोबार?
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बढ़त देखने को मिली थी. S&P 500 में 0.4 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 0.9 फीसदी चढ़ा था, जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज थोड़ा नीचे बंद हुआ था। इस दौरान दिनभर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहां कभी तेजी तो कभी गिरावट आई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tata Communications, RIL, Lupin समेत इन शेयरों में दिख सकता है तगड़ा एक्शन, रखें नजर!

ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ से Tata Motors, Mahindra & Mahindra पर दिखेगा सीधा असर, IT स्टॉक्स भी मुश्किल में!

SEBI in Action: OPG सिक्योरिटीज पर 5 करोड़ का जुर्माना, HDFC बैंक को चेतावनी; जानें क्या है मामला?
