ऐतिहासिक उछाल के बाद टूटा अमेरिकी बाजार, Tesla और Apple के शेयरों में भारी गिरावट

US Market Today: गिरावट के चलते बुधवार को आई रिकवरी का एक हिस्सा आज डूब गया. टेक स्टॉक में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. न्ड की कीमतों में उछाल आया क्योंकि निवेशकों ने सोना, स्विस फ़्रैंक और येन जैसे एसेट्स में निवेश किया.

अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट. Image Credit: Getty image

US Market Today: बीते दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप द्वारा टैरिफ पर 90 दिनों का पॉज लगाने के बाद अमेरिकी स्टॉक मार्केट में ऐतिहासिक रैली देखने को मिली. लेकिन गुरुवार को अमेरिकी बाजार फिसल गया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 629 अंक या 1.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 2.1 फीसदी की गिरावट आई. नैस्डैक कंपोजिट में 2.9 फीसदी टूट गया. इस गिरावट के चलते बुधवार को आई रिकवरी का एक हिस्सा आज डूब गया. टेक स्टॉक में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली.

इन शेयरों में भारी गिरावट

Apple के शेयर में 3.8 फीसदी और Tesla के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई. Nvidia 4 फीसदी टूट गया और Meta Platforms में 1.7 फीसदी की गिरावट आई. आज S&P 500 फ्यूचर्स में 1.5 की गिरावट देखी गई.

ब्रेंट क्रूड में गिरावट

डॉलर में भी लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. इस बीच बॉन्ड की कीमतों में उछाल आया क्योंकि निवेशकों ने सोना, स्विस फ़्रैंक और येन जैसे एसेट्स में निवेश किया. इसके अलावा, ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गया. यह गिरावट वॉल स्ट्रीट पर करीब डेढ़ दशक बाद आई जोरदार तेजी के बाद आई है.

बुधवार को, S&P 500 में 9 फीसदी से अधिक की उछाल आई, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से इसका तीसरा सबसे बड़ा एक सिंगल डे गेन था. बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ 30 अरब शेयरों का कारोबार हुआ, जो सिंगल डे के आधार पर कम से कम 18 वर्षों में यह सबसे अधिक कारोबार था.

चीन पर ट्रंप शख्त, लेकिन दूसरे देशों को दी राहत

राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह दर्जनों देशों पर लगाए गए भारी शुल्कों को अस्थायी रूप से कम कर देंगे, लेकिन चीन द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर 84 फीसदी शुल्क लगाने के निर्णय के बाद उन्होंने चीन पर शुल्क को 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया.

यह भी पढ़ें: कैसे चेक करें अपनी कार का इंजन ऑयल लेवल? जानें- कब खराब होने का होता है खतरा