ट्रंप के टैरिफ लागू करने के ऐलान से बुरी तरह टूटा अमेरिका बाजार, Nvidia में भारी बिकवाली

ट्रंप की सख्त व्यापार नीति और नए टैरिफ लागू करने के फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार में उथल-पुथल मच गई है. निवेशकों को अब फेडरल रिजर्व के अगले कदम और आगामी आर्थिक रिपोर्टों का इंतजार है. अगर हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले महीनों में बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

वॉलस्ट्रीट Image Credit: Getty Images

US market today: अमेरिका के शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, जिससे डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद की गई बढ़त लगभग खत्म हो गई. राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि कनाडा और मैक्सिको पर नए टैरिफ यानी आयात शुल्क तुरंत लागू होंगे, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई और बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ.

शेयर बाजार में गिरावट क्यों आई?

ट्रंप के बयान के बाद S&P 500 इंडेक्स में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 649 अंक यानी 1.5 फीसदी लुढ़क गया और नैस्डैक 2.6 फीसदी गिर गया.

बाजार को उम्मीद थी कि ट्रंप आखिरी वक्त पर टैरिफ लागू करने से बचेंगे और बातचीत के लिए गुंजाइश छोड़ेंगे. लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब किसी तरह की वार्ता की संभावना नहीं है. इससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई और शेयरों की बिकवाली तेज हो गई.

आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ी

ISM मैन्युफैक्चरिंग सर्वे कमेटी के चेयरमैन ने क्या कहा?

ISM मैन्युफैक्चरिंग सर्वे कमेटी के चेयरमैन टिमोथी फियोरे ने कहा कि डिमांड घटी है, प्रोडक्शन स्थिर है और कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. यह नई टैरिफ नीति का पहला बड़ा असर है.

किन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ?

ग्लोबल बाजारों पर असर

चीन में कंपनियों ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ बढ़ने से पहले ही ऑर्डर तेजी से आ रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी खरीदार पहले से स्टॉक जमा कर रहे हैं.
यूरोप में हालात बेहतर रहे. जर्मनी का DAX 2.6 फीसदी और फ्रांस का CAC 40 1.1 फीसदी बढ़ा, क्योंकि वहां महंगाई दर में गिरावट की रिपोर्ट आई.
हॉन्ग कॉन्ग में बबल टी चेन Mixue Bingcheng के शेयर की कीमत 43 फीसदी बढ़ी, जिससे हांग सेंग इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई.

आगे क्या होगा?

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.