ट्रंप टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के 166 लाख करोड़ डूबे, मंदी की आशंका बढ़ी

ट्रंप टैरिफ के बाद अमेरिकी बाजार सहित सभी एशियाई बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इसका असर अमेरिकी बाजार में भी देखने को मिल रहा है. टैरिफ ऐलान के बाद लगभग 166 लाख करोड़ की मार्केट वैल्यू साफ हो गई. कहा जा रहा है कि यह गिरावट 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.

wall street and donald trump. Image Credit: Getty Images, canva

US Market Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को S&P 500 इंडेक्स में लगभग $2 ट्रिलियन यानी 166 लाख करोड़ की मार्केट वैल्यू साफ हो गई. यह गिरावट 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है.

किन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ?

कैसे पड़ा असर?

शेयर बाजार में यह गिरावट कुछ ऐसी थी कि S&P 500 में शामिल 80 फीसदी कंपनियों के शेयर लाल निशान में चले गए, जिनमें से दो-तिहाई कंपनियों के शेयर कम से कम 2 फीसदी तक टूट गए.

यह नया टैरिफ क्यों है इतना बड़ा झटका?

यह टैरिफ ट्रंप की पहले कार्यकाल की तुलना में कहीं अधिक बड़ा है. इससे ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर देखने को मिल सकता है. जिससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था और धीमी हो सकती है. साथ ही मुद्रास्फीति और बढ़ने का खतरा है.

JPMorgan के अर्थशास्त्री माइकल फेरोली ने बताया कि यह 1968 के बाद का सबसे बड़ी टैक्स बढ़ोतरी है. इससे महंगाई दर में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों की आय और खर्च करने की क्षमता पर असर पड़ेगा. इसके अलावा उन्होने बताया कि यह प्रभाव अकेले ही अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मंदी की कगार पर धकेल सकता है.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से IT सेक्टर में भूचाल, Nifty IT 3% गिरा, Mphasis और Coforge के शेयर 8 फीसदी तक लुढ़के

अमेरिकी बाजार का हाल ?

Apple और बड़ी टेक कंपनियों को झटका

Apple समेत अमेरिका की सबसे बड़ी Magnificent Seven कंपनियों को भी बड़ा नुकसान हुआ. Apple ने अकेले ही $275 बिलियन यानी 22.8 लाख करोड़ रुपये का मार्केट वैल्यू गंवा दिया. इसके अलावा इस ग्रुप में शामिल Tesla, Microsoft, Nvidia, Alphabet, Amazon और Meta Platforms की वैल्यू भी भारी गिरावट में रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.