टेस्ला का शेयर 13% टूटा NVIDIA का बुरा हाल, टूटकर बिखरा अमेरिकी बाजार; आखिर क्यों आई गिरावट?

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की बढ़ती आशंका के बीच सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली.टेस्ला के शेयर जहां 13.5 फीसदी टूट गए, वहीं NVIDIA के शेयर 5.12 फीसदी गिरे. इसके अलावा Meta और Amazon के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. दोपहर 12:12 बजे तक, Dow Jones Industrial Average 480.31 अंक (1.12%) गिरकर 42,321.41 पर पहुंच गया.

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: money9live.com

US stock market: सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, खासकर टेक कंपनियों के शेयरों (NASDAQ) में लगभग 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सप्ताह के अंत में की गई टिप्पणियों के कारण आई, जिससे निवेशकों में यह आशंका बढ़ गई कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते आर्थिक मंदी आ सकती है. दोपहर 12:12 बजे तक Dow Jones Industrial Average 480.31 अंक (1.12%) गिरकर 42,321.41 पर पहुंच गया. वहीं S&P 500 122.83 अंक (2.13%) गिरकर 5,647.37 पर आ गया. NASDAQ Composite 623.75 अंक (3.43%) गिरकर 17,572.47 पर बंद हुआ.

वीकेंड में जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्हें 2025 में मंदी की उम्मीद है, तो उन्होंने Fox News से कहा “मुझे ऐसी चीजों की भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है. यह एक ट्रांजिशन पीरियड है क्योंकि हम जो कर रहे हैं, वह बहुत बड़ा है. हम अमेरिका में वेल्थ वापस ला रहे हैं. यह एक बड़ी बात है.”

Tesla के शेयर में 13.56 फीसदी की गिरावट

बड़ी टेक कंपनियों (Mega Cap Stocks) में गिरावट देखने को मिली:

बैंकिंग सेक्टर में भी गिरावट

बैंकिंग सेक्टर पर भी मंदी का असर दिखा. JP Morgan Chase और Goldman Sachs के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा गिर गए.

क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े शेयर भी गिरे

बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट के कारण क्रिप्टो से जुड़े शेयर भी कमजोर हुए.

सोने की कीमतों में गिरावट

अमेरिकी डॉलर में मामूली बढ़त के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: सलमान खान बने इस ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर, शेयर में आया उछाल; 8% की तेजी

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

दुनिया के दो सबसे बड़े तेल उपभोक्ता देशों (अमेरिका और चीन) की अर्थव्यवस्था कमजोर होने के संकेत मिलने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई.