अमेरिकी बाजार में तूफानी तेजी, ट्रंप के एक बयान ने बदला रुख; Nvidia-Apple और Meta के स्टॉक बने रॉकेट
US Market Today: जेरोम पॉवेल पर ट्रंप का नरम रुख और चीन के साथ व्यापार समझौते की उम्मीद ने अमेरिकी शेयर मार्केट को जोरदार उछाल के लिए फ्यूल भर दिया.
US Stock Market Today: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर नरम रुख और चीन के साथ व्यापार समझौते की उम्मीद ने अमेरिकी शेयर मार्केट को जोरदार उछाल के लिए फ्यूल भर दिया. बुधवार को अमेरिकी इंडेक्स में जोरदार तेजी आई. सुबह 10:52 बजे EDT पर, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.54 फीसदी चढ़ा, S&P 500 3.04 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 4.04 फीसदी उछल गए.
शुरुआती कारोबार में उछाल
ओपनिंग बेल पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 628.0 अंक या 1.60 फीसदी बढ़कर 39,815.01 पर पहुंच गया. S&P 500 108.2 अंक या 2.05 फीसदी उछलकर 5,395.92 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 579.9 अंक या 3.56 फीसदी की तेजी के साथ 16,880.29 पर पहुंच गया.
बॉन्ड मार्केट में ट्रंप की टिप्पणियों के बाद ट्रेजरी यील्ड में भारी गिरावट आई. मंगलवार को देर रात 10-वर्षीय ट्रेजरी पर यील्ड 4.41 फीसदी से घटकर 4.27 फीसदी हो गया.
ट्रंप का नरम रुख
ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के लिए फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल की कई दिनों तक आलोचना के बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को पॉवेल को बर्खास्त करने की धमकी वापस ले ली. बाजार ने ट्रप के इस आश्वासन का स्वागत किया कि उनका फेड चेयर जेरोम पॉवेल को हटाने का कोई इरादा नहीं है. पॉवेल का कार्यकाल मई 2026 तक है. पिछले सप्ताह ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने यहां तक कहा था कि पॉवेल की बर्खास्तगी इतनी जल्दी नहीं हो सकती.
शेयरों में तेजी
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि वह वाशिंगटन में कम समय बिताएंगे और इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी को चलाने में ज्यादा समय बिताएंगे, जिसके बाद टेस्ला के शेयरों में 4.7 फीसदी की उछाल आई. मंगलवार को, ईवी निर्माता ने पहली तिमाही के मुनाफे में गिरावट रिपोर्ट की है. मेगाकैप शेयरों में एनवीडिया ने 5.1 फीसदी की बढ़त हासिल की. एप्पल और मेटा प्लेटफॉर्म में क्रमश 3.6% और 6.7% की वृद्धि हुई. बोइंग के शेयरों में मामूली तिमाही नुकसान की रिपोर्ट के बाद 5.3 फीसदी बढ़ोतरी हुई.
यह भी पढ़ें: अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात