आखिरकार अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी, टेस्ला से लेकर Apple तक के स्टॉक्स में बंपर तेजी
US Market Today: 8 अप्रैल को यूरोपीय और एशियाई बाजारों के बाद सोमवार को वॉल स्ट्रीट के खुलने पर अमेरिकी इंडेक्स डॉव जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक वैश्विक बाजार की रैली में शामिल हो गए. निवेशक डिस्काउंट वाले शेयरों को खरीदने के लिए तैयार दिखाई दिए.
US Market Today: पिछले सप्ताह से अब तक खरबों डॉलर की भारी बिकवाली के बाद वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को आखिरकार खरीदारी देखने को मिली. मुख्य इंडेक्स तेजी के साथ ओपन हुए. निवेशक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अमेरिका कुछ आक्रामक टैरिफ पर बातचीत के लिए तैयार हो. डाऊ जोंस 1,072.66 अंक या 2.83 फीसदी बढ़कर 39,038.26 पर, S&P 500 144.63 अंक या 2.86 फीसदी बढ़कर 5,206.88 पर, तथा नैस्डैक 489.61 अंक या 3.14 फीसदी बढ़कर 16,092.87 पर पहुंच गया. मंगलवार के कारोबार में ग्लोबल मार्केट में उछाल देखने को मिली.
ग्लोबल मार्केट में तेजी
टोक्यो में स्टॉक इंडेक्स 6%, पेरिस में 3.4% और चीन का शंघाई इंडेक्स 1.6% बढ़ा. सोमवार को 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर को छूने के बाद कच्चे तेल की कीमत भी थोड़ी तेजी देखने को मिली है. बिटकॉइन स्थिर नजर आया और पिछले दिन 76,000 डॉलर तक गिरने के बाद वापस 79,000 डॉलर से ऊपर आ गया.
क्यों अमेरिकी मार्केट में तेजी?
इस उछाल को राजनीतिक संकेतों और कूटनीतिक बातचीत के मिलेजुले असर से सपोर्ट मिला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति के साथ उनकी शानदार बातचीत हुई और उन्होंने दावा किया कि चीन व्यापार समझौते के लिए उत्सुक है.
इन शेयरों में तेजी
एनवीडिया, एप्पल और टेस्ला जैसे शेयर उन अन्य शेयरों में शामिल थे, जिनकी प्राइस में पिछले दो शेयर बाजार सत्रों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अपने नीतिगत निर्णयों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में विश्वास बहाल करने के प्रयास के बाद इनमें तेजी आई.
टेक शेयरों में खरीदारी
रातों-रात बढ़ती बयानबाजी के बावजूद चीन की सरकार ने कहा कि अगर बीजिंग ने जवाबी कार्रवाई की तो वह ट्रंप की 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद अंत तक लड़ेगी. निवेशक डिस्काउंट वाले शेयरों को खरीदने के लिए तैयार दिखाई दिए. खासकर टेक शेयरों में यह मूव देखने को मिला. एनवीडिया 6 फीसदी उछला, जबकि मेटा प्लेटफॉर्म फीसदी उछला. टेस्ला का शेयर 6 फीसदी से अधिक चढ़ा. अमेजॉन और नेटफ्लिक्स दोनों में 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली.