अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, शुरुआती गिरावट से उबरा डॉव जोन्स और S&P 500

US Market Today: चीन के अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट के मुख्य इंडेक्स में तेजी आई. हालांकि, फिर कारोबार के बढ़ने के साथ ही इंडेक्स टूटने लगे. निवेशक चार दिनों की भारी गिरावट के बाद बाजार में बॉटम लेवल की तलाश करते दिखे.

अमेरिकी मार्केट में उतार-चढ़ाव. Image Credit: Getty image

US Market Today: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ के चलते बढ़ती ट्रेड वॉर की आशंका के बीच बुधवार, 9 अप्रैल को अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चीन के अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट के मुख्य इंडेक्स में तेजी आई. हालांकि, फिर कारोबार के बढ़ने के साथ ही इंडेक्स टूटने लगे. शुरुआती कारोबार में डाऊ जोंस 103.55 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 37,749.14 पर, एसएंडपी 500 55.60 अंक या 1.12 फीसदी बढ़कर 5,038.38 पर और नैस्डैक 274.00 अंक या 1.79 फीसदी बढ़कर 15,541.92 पर पहुंच गया. हालांकि, फिर एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने सभी बढ़त को गंवा दिया और लाल निशान में आ गए. लेकिन फिर इंडेक्स ने वापसी की और हरे निशान में लौटे.

उतार-चढ़ाव का दौर

कारोबार की शुरुआत में तेजी से उतार-चढ़ाव के बाद एसएंडपी 500, 10.07 बजे IST तक 0.7 फीसदी ऊपर था. डॉव जोन्स 0.6 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 1.5 फीसदी ऊपर था. इससे पहले एसएंडपी 500 में 0.3 फीसदी की गिरावट आई, डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 112 अंक या 0.3 फीसदी की गिरावट आई, जबकि टेक-हेवी नैस्डैक कंपोजिट में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

बॉटम की तलाश में निवेशक

निवेशक चार दिनों की भारी गिरावट के बाद बाजार में बॉटम लेवल की तलाश करते दिखे. इस दौरान डॉव 4,500 अंक से अधिक गिरा है और एसएंडपी 500 12 फीसदी टूटा है. नैस्डैक कंपोजिट का प्रदर्शन और भी खराब रहा, जो इस अवधि के दौरान 13 फीसदी से अधिक गिरा है.

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर

कुछ समय की राहत के बाद, तनाव तब और बढ़ गया जब चीन ने कहा कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84 फीसदी टैरिफ लगाएगा. चीन ने इस कदम से अमेरिका के 104 फीसदी टैरिफ का जवाब दिया है. यूरोपीय संघ भी इस विवाद में शामिल हो गया, उसने अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ के अपने पहले दौर को मंजूरी दे दी जो 15 अप्रैल से प्रभावी होने वाला है.

कनाडा ने भी टैरिफ लगाने की पुष्टि

कनाडा भी जवाबी एक्शन वाले देश की लिस्ट में शामिल हो गया है. मंगलवार को इसने अमेरिका से इंपोर्ट किए जाने वाले वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के अपने फैसले की पुष्टि की, जिसमें वे वाहन भी शामिल हैं जो अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत स्टैंडर्ड को पूरा करने में असफल रहते हैं. साथ ही इसमें उत्तरी अमेरिका के बाहर पूरी तरह से असेंबल की गई कारें भी शामिल हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए घबराए हुए निवेशकों को शांत करने का प्रयास किया, जिसमें शांति का आह्वान किया गया और सुझाव दिया गया कि यह खरीदने के लिए एक बढ़िया समय है.

यह भी पढ़ें: FD से ज्यादा ब्याज कमाने का आखिरी मौका! RBI के कर्ज सस्ता करने से होगा नुकसान