अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट

US Market Fall: ट्रंप के टैरिफ के कारण वैश्विक बाजार में गिरावट के बीच अमेरिकी मार्केट खुलने के बाद टेस्ला के शेयरों में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई.

अमेरिकी बाजार में गिरावट. Image Credit: Getty image

US Market Fall: एशियाई बाजारों में आई गिरावट के बाद सोमवार को अमेरिकी इंडेक्स भी भारी गिरावट के साथ ओपन हुए. ओपनिंग बेल के बाद S&P 500 में 3.36 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक में 3.90 फीसदी और डॉव जोन्स में 3.11 फीसदी की गिरावट आई. बिटकॉइन में भी गिरावट आई, जो 5.5 फीसदी तक गिरकर 2025 में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. ट्रंप के टैरिफ के कारण वैश्विक बाजार में गिरावट के बीच अमेरिकी मार्केट खुलने के बाद टेस्ला के शेयरों में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई.

अमेरिकी शेयरों में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई. निवेशक ट्रंप प्रशासन के आक्रामक टैरिफ के कारण वैश्विक बाजार में गिरावट और ट्रेड वॉर के गहराने की आशंका से परेशान हैं.

वॉल स्ट्रीट खुलने के साथ ही बड़े टेक शेयरों में गिरावट आई

  • टेस्ला 10% फीसदी की गिरावट
  • एनवीडिया 7 फीसदी की गिरावट
  • मेटा 4.5 फीसदी की गिरावट
  • अमेजॉन 4 फीसदी की गिरावट
  • नेटफ्लिक्स 3.5 फीसदी की गिरावट
  • अल्फाबेट 3 फीसदी टूटा, 52 वीक के निचले स्तर पर

चारों तरफ बिकवाली

सुबह 9:31 बजे (ETD), डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) 1,200 से अधिक अंक गिर गया, जो पिछले अमेरिकी बाजार सत्र में 38,314.86 अंकों की तुलना में 3.17 फीसदी गिरकर 37,101.88 अंक पर आ गया.

मार्केटवॉच डेटा से पता चलता है कि शुरुआती बाजार रुझानों के अनुसार, प्रमुख अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स, डॉव जोन्स, वर्तमान में 3.55 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ लगभग 1,400 अंक नीचे कारोबार कर रहा है.

टेक हेवी नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 4 फीसदी गिरकर 14,964.56 अंक पर खुला, जबकि शुक्रवार को पिछले वॉल स्ट्रीट बंद होने पर यह 15,587.79 अंक पर था.

ट्रंप ने कहा मूर्ख मत बनो

सोमवार को अमेरिकी बाजार खुलने से पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से कहा कि अमेरिका और अन्य विश्व देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के नतीजे के रूप में महानता हासिल करने के लिए मजबूत और साहसी बनें.

सोमवार को ट्रुथ सोशल पोस्ट में उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास कुछ ऐसा करने का मौका है जो दशकों पहले किया जाना चाहिए था. कमजोर मत बनो! मूर्ख मत बनो! मजबूत, साहसी और धैर्यवान बनो, और महानता इसका परिणाम होगी.

यह भी पढ़ें: 90 दिनों के लिए टैरिफ पर पॉज लगा सकते हैं ट्रंप, लेकिन चीन को नहीं देंगे राहत