कोविड के बाद ब्रिटेन के बाजार में सबसे बड़ी गिरावट, ट्रंप के टैरिफ ने बुरी तरह झकझोरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर Discounted Reciprocal Tariff का ऐलान किया था. इसमें भारत, चीन, जापान और यूके समेत कई देशों को शामिल किया गया था. अब इस Tariff के कारण दुनिया भर के शेयर मार्केट पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. यूके के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, और कोविड के बाद एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है.

UK Market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डिस्काउंट रेसिप्रोकल टैरिफ ने दुनिया के कई देशों के मार्केट को झकझोर दिया है. कई देशों के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है, और यह गिरावट कोविड महामारी के दौरान आई गिरावट के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को अमेरिकी शेयर बाजार में 16 मार्च 2020 को कोविड महामारी के दौरान हुई गिरावट के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. यह हाल सिर्फ अमेरिका का नहीं है, बल्कि यूके के बाजार में भी भारी उथल-पुथल देखी जा रही है.
कोविड के बाद यूके मार्केट में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट
सिर्फ अमेरिकी मार्केट ही नहीं, यूके के शेयर बाजार का हाल भी कुछ बेहतर नहीं है. यूके के प्रमुख शेयर सूचकांक FTSE 100 में 4.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोविड के बाद पिछले पांच वर्षों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी गिरावट है. इसके अलावा पाउंड (ब्रिटिश करेंसी) भी डॉलर के मुकाबले 1.3 फीसदी नीचे आ गया है, जो इस साल की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
यह भी पढ़ें: US Market Crash: 125 अरब डॉलर प्रति मिनट की स्पीड से 20 मिनट में खाक हुए 2 लाख करोड़ डॉलर
अमेरिकी बाजार में भी सबसे बड़ी गिरावट
टैरिफ का असर दुनिया के साथ-साथ अमेरिका के मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. 4 अप्रैल को कोविड के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने के सिर्फ 20 मिनट के भीतर अमेरिकी मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2.4 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ गई.
भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट
आज भारतीय शेयर मार्केट में भी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 1.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 930.67 अंक टूटकर 75,364.69 पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी 1.49 फीसदी की गिरावट हुई. निफ्टी 345.65 अंक टूटकर 22,904.45 पर बंद हुआ.
Latest Stories

Gensol Engineering की बढ़ सकती है मुश्किल! सेबी के जांच के घेरे में है कंपनी, 3 महीने में 78 फीसदी टूटे शेयर

US Market Crash: 125 अरब डॉलर प्रति मिनट की स्पीड से 20 मिनट में खाक हुए 2 लाख करोड़ डॉलर

क्या अब नहीं लौटेंगे Tata Motors के अच्छे दिन? टैरिफ के झोंके में टूटकर बिखरा शेयर
