इन दो कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें नजर, P/E रेशियो से कम पर कर रहे हैं कारोबार; निवेश का मौका

पिछले कुछ महीनों में बाजार की चाल डगमगा गई है. मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच वैल्यू इन्वेस्टिंग की भूमिका अहम हो गई है. निवेशक अब ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं, जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हों और जो कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हों. यहां हम आपको दो ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जो अपने-अपने सेक्टर के औसत के मुकाबले काफी कम P/E रेशियो पर ट्रेड कर रहे हैं.

कम वैल्यूएशन वाले शेयर Image Credit: money9live.com

Low P/E Stocks: पिछले कुछ समय से बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल रहा है. बाजार कब ऊपर जाए और कब नीचे आ जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है. अक्सर वही शेयर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिलती हैं जिनका P/E रेशियो अधिक होता है. यहां हम आपको दो ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जो अपने सेक्टर के औसत के मुकाबले काफी कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं उन दो स्टॉक्स के बारे में, जो अपने P/E रेशियो से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

PNB Housing Finance

PNB Housing Finance, भारत की तीसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. इसका मुख्य कारोबार घर खरीदने के लिए लोन देना है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, FY24 में इसके पास 71,200 करोड़ रुपये की लोन बुक रही. लोन बुक का 70 फीसदी हिस्सा होम लोन, 23 फीसदी लोन-against-property और शेष अन्य कटेगरी में है. 2020 से 2022 के बीच COVID की वजह से कंपनी के NPA में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब इसमें सुधार देखने को मिल रहा है.

  • मुनाफा: FY24 में मुनाफा 44 फीसदी बढ़कर 1,500 करोड़ रुपये हो गया.
  • नए ऑप्सन: टियर-2 और टियर-3 शहरों में “Emerging Markets” और अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट से ग्रोथ की उम्मीद.
  •  P/E: 13x (सेक्टर औसत 32x से कम)
  •  P/B: 1.6x (सेक्टर औसत 3.6x से कम)

यह भी पढ़ें: क्या Binance पर होगी Pi Coin की लिस्टिंग? यहां फंसा है पेंच; जानिए क्या है आगे का रास्ता

Motilal Oswal Financial Services

Motilal Oswal Financial Services एक डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जो कई सर्विस प्रदान करती है, जैसे शेयर ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड, वेल्थ मैनेजमेंट, प्राइवेट इक्विटी और हाउसिंग फाइनेंस.

  • रेवेन्यू: FY24 में 7,100 करोड़ रुपये (पिछले चार वर्षों में 32 फीसदी CAGR ग्रोथ)
  • PAT: FY24 में 1,500 करोड़ रुपये
  • ब्रोकिंग: F&O सेगमेंट में मार्केट शेयर FY20 के 2.8 फीसदी से बढ़कर FY24 में 8.7 फीसदी
  • वेल्थ मैनेजमेंट: AUM 1.24 लाख करोड़ रुपये (72 फीसदी ग्रोथ)
  • म्यूचुअल फंड (MOAMC): AUM 71,800 करोड़ रुपये (57 फीसदी ग्रोथ)
  • P/B: 3.9x (सेक्टर का P/B 5.5x)
  • P/E: 11.2x (सेक्टर का P/E 20x, 10 साल का औसत 21x)

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.