कोल्‍ड ड्रिंक और सिगरेट पर GST बढ़ाने की खबर से टूटे ये शेयर, वरूण बेवरेजेज और ITC के शेयर 3% से ज्‍यादा लुढ़के

सरकार जल्‍द ही कोल्‍ड ड्रिंक और सिगरेट पर जीएसटी बढ़ा सकती है, इसे लेकर GOM में प्रस्‍ताव रखा गया है. इस खबर के सामने आने के बाद मंगलवार को चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में गिरावट देखने को मिली.

GST बढ़ाने जाने की खबर से इन स्‍टॉक्‍स में गिरावट Image Credit: freepik

जीएसटी कांउसिल के लिए बनी GOM में कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट पर जीएसटी दर बढ़ाए जाने के प्रस्‍ताव की खबर से कई स्‍टॉक्‍स टूट गए हैं. मंगलवार यानी 3 दिसंबर को कोल्‍ड ड्रिंक कंपनी वरुण बेवरेजेज से लेकर सिगरेट कंपनी ITC समेत दूसरी चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बता दें मंत्रियों के समूह ने तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडक्‍टों और कोल्‍ड ड्रिंक्‍स पर 35% विशेष जीएसटी दर लागू करने का प्रस्‍ताव रखा है.

खाद्य एवं पेय पदार्थ क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेप्सिको लिमिटेड के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली. शुरुआती दौर में कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गए. वहीं आईटीसी के शेयरों में भी 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. इंट्रा-डे में वरुण बेवरेजेज के शेयर 5 फीसदी फिसलकर 600 रुपये पर आ गए. जबकि आईटीसी के शेयर 3 फीसदी गिरकर 462.80 रुपये पर आ गए.

वरुण बेवरेजेज

वरुण बेवरेजेज का ज्‍यादातर राजस्व कोल्ड ड्रिंक से आता है, ऐसे में जीएसटी बढ़ाने की खबर से इसे काफी झटका लगा है. मार्केट ओपनिंग के समय वरुण बेवरेजेज के शेयर गिरावट के साथ खुले थे, उस वक्‍त यह 600 रुपये पर था, वहीं सुबह 10 बजे के करीब यह 1.30 फीसदी नीचे 624 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. वरुण बेवरेजेज के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

VST इंडस्ट्रीज

सिगरेट बनाने वाली कंपनी वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में शेयर लुढ़ककर 320 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ, अभी यह 0.49% की गिरावट के साथ 323.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में यह शेयर 5 फीसदी टूटा है, जबकि इसने इस साल अबतक करीब 6 फीसदी रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: अगले 4 हफ्तों में होगी IPO की बारिश, विशाल मेगामार्ट से लेकर ये दिग्‍गज करेंगे एंट्री

गॉडफ्रे फिलिप्स

तंबाकू मैन्‍यूफैक्‍चरर कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर भी जीएसटी बढ़ने की खबर के चलते मंगलवार को लुढ़क गए. अभी यह 1.14% की गिरावट के साथ 5,690.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, शुरुआती कारोबार में यह गिरकर 5,578.75 रुपये पर पहुंच गया था. पिछले एक महने में इस शेयर में 17 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है, हालांकि इस साल अब तक इसने 171 पर्सेंट से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.