1 शेयर पर 4 नए शेयर! वेदांता डिमर्जर से पहले जानिए बड़ा अपडेट

वेदांता के डिमर्जर से पहले कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है. निवेशकों की नजरें अब डिमर्जर रिकॉर्ड डेट पर टिकी हैं.ऐसे में कंपनी ने डिमर्जर से जुड़ी अहम जानकारी साझा कि है. पढ़ें इस खबर की पूरी डिटेल.

वेदांता डिमर्जर Image Credit: SOPA Images

Vedanat Demerger: अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरों में हाल ही में भारी गिरावट देखी गई है. कंपनी के शेयर एक हफ्ते में 10 फीसदी लुढ़क चुके हैं. डिमर्जर रिकॉर्ड डेट की घोषणा से पहले ही शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 527 रुपये से लगभग 20 फीसदी की गिरावट के साथ शुक्रवार, 28 फरवरी को 394 रुपये पर बंद हुए.

वेदांता अपने 5 अलग-अलग बिजनेस यूनिट्स में बंटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसे अपने शेयरधारकों और लेनदारों से डिमर्जर की मंजूरी मिल गई है. अब कंपनी जल्द ही डिमर्जर रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी, जिससे यह तय होगा कि किन निवेशकों को नई कंपनियों के शेयर मिलेंगे.

डिमर्जर का शेयर रेशियो और नई कंपनियों के नाम

वेदांता ने स्पष्ट किया है कि डिमर्जर स्कीम के तहत, मौजूदा वेदांता शेयरधारकों को हर नई कंपनी में 1-1 शेयर मिलेगा. यानी अगर आपके पास वेदांता के शेयर हैं तो आपको नई बनी कंपनियों के भी शेयर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Buy-Sell Pi Coin: इस तरीके से भारत में खरीदें और बेचें, जानें कितनी लगेगी कन्वर्जन फीस और टैक्स?

डिमर्जर के तहत चार नई कंपनियां बनाई जाएंगी, जिनकी स्वतंत्र रूप से BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी:

  • वेदांता एल्युमिनियम मेटल लिमिटेड
  • तलवंडी साबो पावर लिमिटेड
  • माल्को एनर्जी लिमिटेड
  • वेदांता आयरन एंड स्टील लिमिटेड
  • वहीं, वेदांता लिमिटेड खुद पांचवीं कंपनी के रूप में काम करेगी.

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, डिमर्जर आमतौर पर लॉन्ग-टर्म में शेयरधारकों के लिए फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि इससे हर बिजनेस यूनिट अपनी क्षमता के अनुसार स्वतंत्र रूप से ग्रोथ कर सकती है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.