वेदांता के चौथे डिविडेंड पर आज लग सकती है मुहर, शेयरों ने भरी उड़ान

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज होने वाली बैठक में डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है. वेदांता इस वित्त वर्ष में पहले ही तीन बार डिविडेंड दे चुकी है.

वेदांता आज कर सकती है चौथे डिविडेंड का ऐलान. Image Credit: SOPA Images

माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड वित्त वर्ष 2024-25 में अपने चौथे अंतरिम डिविडेंड पर आज यानी सोमवार, 16 दिसंबर को मुहर लगा सकती है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज होने वाली बैठक में डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है. एक्सचेंज फाइलिंग से संकेत मिला था कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने चौथे अंतरिम डिविडेंड को जारी करने पर विचार करेगी.

वेंदाता के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में वेदांता के शेयर 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 523.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

वेदांता ने बुधवार, 11 दिसंबर को बीएसई फाइलिंग में कहा था कि कंपनी के बोर्ड को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे अंतरिम डिविडेंड, अगर कोई हो, पर विचार करने और प्रस्तावित करने के लिए सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को बैठक होनी है. फाइलिंग में कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर बोर्ड चौथे अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी दे देता है, तो इश्यू डेट मंगलवार, 24 दिसंबर होगा.

वेदांता के शेयर

शुक्रवार के बाजार सत्र के बाद वेदांता लिमिटेड के शेयर 0.44 फीसदी गिरकर 519.70 पर बंद हुए थे, जबकि पिछले बाजार बंद के समय यह 522 रुपये पर थे. पिछले पांच दिनों में वेदांता के शेयर 5 फीसदी से अधिक उछले हैं. एक महीने में कंपनी के शेयर की कीमत में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. वेदांता ने बताया कि सभी नामित व्यक्तियों के लिए कंपनी की सिक्योरिटी में लेनदेन के लिए ट्रेडिंग विंडो गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 से बुधवार, 18 दिसंबर 2024 तक बंद रहेगी.

यह भी पढ़ें: मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 5 दिन में आ गई इतनी गिरावट, मार्च में क्या दिखेगी तेजी?

अब तक तीन बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी

वेदांता ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंतरिम डेविडेंड के रूप में मई में 11 रुपये, अगस्त में 4 रुपये और सितंबर में 20 रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया है. ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार, वेदांता लिमिटेड ने 23 जुलाई, 2001 से अब तक 45 डिविडेंड की घोषणा की है. पिछले एक साल में कंपनी ने प्रति शेयर 46 रुपये का डिविडेंड दिया है.

कंपनी का मुनाफा

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में वेदांता ने 5,603 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 915 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस बीच, ऑपरेशनल रेवेन्यू सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में साल-दर-साल 4 फीसदी घटकर 37,171 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले यह 38,546 करोड़ रुपये था.