इन कंपनियों ने किया डिविडेंड, बोनस का ऐलान, सोमवार से इनके शेयरों पर रखें नजर

अगला हफ्ता शेयर बाजार के नजरिए से काफी अहम होने वाला है, क्योंकि कई कंपनियों ने डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की घोषणा की है. अगले हफ्ते आप भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड पर नजर रख सकते हैं.

इन कंपनियों के शेयर चर्चा में रहने वाले हैं. Image Credit: Freepik.com

अगले हफ्ते वेदांता लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड और अन्य कंपनियों के शेयर चर्चा में रहने वाले हैं. इन कंपनियों ने डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसी कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणा की है. स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है, जो तब होता है जब कोई कंपनी लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर जारी करती है. वहीं, बोनस इश्यू वह प्रक्रिया है, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर दिए जाते हैं.

24 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड ने 8.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यह डिविडेंड 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर दिया जाएगा. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर तय की है.

अगले सप्ताह स्टॉक स्प्लिट की घोषणा

  • भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड: स्टॉक स्प्लिट 10 रुपये से 1 रुपये तक होगा. शेयरों का ट्रेड गुरुवार, 26 दिसंबर को होगा.
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड: स्टॉक स्प्लिट 10 रुपये से 5 रुपये तक होगा. शेयरों का ट्रेड शुक्रवार, 27 दिसंबर को होगा.

यह भी पढ़ें: Transrail Lighting IPO: GMP में थोड़ी गिरावट, फिर भी लिस्टिंग पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

अगले सप्ताह ये कंपनियां जारी करेंगी बोनस

  • भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड: गुरुवार, 26 दिसंबर को 8:10 के रेशियो में बोनस इश्यू.
  • इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड: गुरुवार, 26 दिसंबर को 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू.
  • हार्डविन इंडिया लिमिटेड: शुक्रवार, 27 दिसंबर को 2:5 के रेशियो में बोनस इश्यू.
  • एनएमडीसी लिमिटेड: शुक्रवार, 27 दिसंबर को 2:1 के रेशियो में बोनस इश्यू.

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन

  • मिल्कफूड लिमिटेड: सोमवार, 23 दिसंबर को ईजीएम.
  • नोरबेन टी एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड: सोमवार, 23 दिसंबर को ईजीएम.
  • डिजिटल फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट: मंगलवार, 24 दिसंबर को InvIT.
  • इंटेग्रा स्विचगियर लिमिटेड: मंगलवार, 24 दिसंबर को ईजीएम.
  • जॉइंटेका एजुकेशन सॉल्यूशंस लिमिटेड: मंगलवार, 24 दिसंबर को ईजीएम.
  • इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट: गुरुवार, 26 दिसंबर को InvIT.
  • साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड: गुरुवार, 26 दिसंबर को ईजीएम.