इन कंपनियों ने किया डिविडेंड, बोनस का ऐलान, सोमवार से इनके शेयरों पर रखें नजर

अगला हफ्ता शेयर बाजार के नजरिए से काफी अहम होने वाला है, क्योंकि कई कंपनियों ने डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की घोषणा की है. अगले हफ्ते आप भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड पर नजर रख सकते हैं.

इन कंपनियों के शेयर चर्चा में रहने वाले हैं. Image Credit: Freepik.com

अगले हफ्ते वेदांता लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड और अन्य कंपनियों के शेयर चर्चा में रहने वाले हैं. इन कंपनियों ने डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसी कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणा की है. स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है, जो तब होता है जब कोई कंपनी लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर जारी करती है. वहीं, बोनस इश्यू वह प्रक्रिया है, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर दिए जाते हैं.

24 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड ने 8.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यह डिविडेंड 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर दिया जाएगा. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर तय की है.

अगले सप्ताह स्टॉक स्प्लिट की घोषणा

यह भी पढ़ें: Transrail Lighting IPO: GMP में थोड़ी गिरावट, फिर भी लिस्टिंग पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

अगले सप्ताह ये कंपनियां जारी करेंगी बोनस

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन