Vedanta vs Hindustan Zinc: डिविडेंड, स्टॉक रिटर्न के मामले में कौन है बेहतर; किसका मार्केट कैप ज्यादा?
हिंदुस्तान जिंक और वेदांत दोनों ही कंपनियां निवेशकों को अच्छा डिविडेंड देने के लिए जानी जाती हैं. हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप 1,95,209.74 करोड़ रुपये है, जबकि वेदांत लिमिटेड का मार्केट कैप 1,81,481.11 करोड़ रुपये है. डिविडेंड की बात करें तो हिंदुस्तान जिंक ने 2025 के लिए 950 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया है, जबकि वेदांत लिमिटेड ने 43.5 रुपये का डिविडेंड देने की योजना बनाई है.
Vedanta and Hindustan Zinc Dividend: शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कई कंपनियां लिस्टेड है. निवेशक अपनी पसंद और रणनीति के हिसाब से कंपनियों में निवेश करते रहते हैं. लेकिन निवेश से पहले निवेशकों की नजर एक बार उसके डिविडेंड हिस्ट्री पर जरूर जाती है. उसी तर्ज पर दो ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को समय समय पर डिविडेंड देते रहते हैं. वेदांत और हिंदुस्तान जिंक. अनिल अग्रवाल की नेतृत्व वाली वेदांत समूह का हिस्सा हिंदुस्तान जिंक है. ये दोनों ही कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को अच्छा डिविडेंड देने के लिए जानी जाती हैं.
किसका कितना मार्केट कैप?
हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप 1,95,209.74 करोड़ रुपये है वहीं वेदांत लिमिटेड का मार्केट कैप 1,81,481.11 करोड़ रुपये है. यानी मार्केट कैप के मामले में हिंदुस्तान जिंक ज्यादा बड़ी कंपनी है. वेदांत अलग-अलग एलिमेंट बनाने वाली कंपनी है जो बीएसई 100 इंडेक्स पर लिस्टेड है. वहीं हिंदुस्तान जिंक, जिंक के प्रोडक्शन के लिए बाजार में काफी जानी जाती है. इसी के साथ वह बीएसई 200 इंडेक्स में लिस्टेड है. मालूम हो कि हिंदुस्तान जिंक, दुनिया की सबसे बड़ी और भारत की एकलौती जिंक-लेड-सिल्वर बनाने वाली कंपनियों में से एक है.
डिविडेंड
एक ही पेरेंट कंपनी होने के कारण हिंदुस्तान जिंक और वेदांत, दोनों ही कंपनियां समय-समय पर डिविडेंड, स्टॉक रिटर्न देती रहती हैं जिससे यह निवेशकों के पसंदीदा कंपनियों में से एक है. मैट्रिक्स की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2025 के लिए वेदांत ग्रुप की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 950 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया है जो 2 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर 19 रुपये प्रति शेयर के बराबर है. वहीं वेदांत लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के लिए कुल 43.5 रुपये का डिविडेंड देने की बात कही है.
स्टॉक रिटर्न के मामले में कौन बेहतर?
पिछले एक साल के ग्राफ से शुरू करते हैं. 1 साल के दौरान अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता के शेयरों में तकरीबन 71 फीसदी की तेजी आई है. वहीं ग्राफ को बड़ा करते हुए अगर 2 साल की बात करें तो इस दौरान 70 फीसदी की उछाल आई है. पिछले 1 साल में हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में तकरीबन 58 फीसदी की तेजी आई है. जबकि दो साल के दौरान कंपनी के शेयर 40 फीसदी ऊपर गए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.