ये शेयर 2 साल में दे सकता है 190 फीसदी तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म ने इसलिए लगाया दांव

ब्रोकरेज हाउस Ventura Securities ने Just Dial पर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इसके टारगेट प्राइस, वित्तीय प्रदर्शन के बारे में बताया गया है. आइए इस रिपोर्ट के बारे में जानते हैं.

Justdial Image Credit: freepik

अगर आप भी किसी ऐसे शेयर की तलाश में जिसे लेकर एक-दो साल भूल जाएं और आने वाले समय में शेयर दमदार मुनाफा दे सके. अगर आपका जवाब हां है तो आपकी तलाश आज पूरी हो सकती है. दरअसल, ब्रोकरेज हाउस Ventura Securities ने Just Dial पर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इसके टारगेट प्राइस, वित्तीय प्रदर्शन के बारे में बताया गया है. आज बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 991.15 रुपये थी. कारोबार के दौरान इसने 1,019 रुपये का इट्राडे हाई बनाया था. Ventura Securities ने इसके शेयरों के लिए दमदार टारगेट प्राइस बताया है. आइए इसे जानते हैं.

Just Dial का टारगेट प्राइस

Ventura Securities के मुताबिक, अगले 24 महीने में Just Dial के शेयरों का भाव 2,920 प्रति शेयर पहुंच सकता है. यह अगले 24 महीनों में हासिल होने की उम्मीद है. वर्तमान में इसका शेयर मूल्य 991.15 है. ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें 190 फीसदी तक की बढ़त देखी जा सकती है.

वित्तीय प्रदर्शन और अनुमान

इसे भी पढ़ें- Unimech Aerospace IPO : GMP 405 से 480 पहुंचा, ये है इसकी ताकत!

Just Dial के शेयरों का प्रदर्शन

आज, सोमवार को बाजार बंद होने के बाद Just Dial के शेयरों का भाव 991.15 रुपये था. शेयर बीते एक हफ्ते में 4.51 फीसदी वहीं एक महीने में 8.80 फीसदी टूटता नजर आया है. वहीं एक साल में इसमें 25 फीसदी की बढ़त देखी गई है. शेयर ने बीते एक साल में 764 रुपये का लो और 1,395 रुपये का हाई लगाया था.

क्या करती है कंपनी?

Just Dial Limited, भारत की एक सर्च इंजन कंपनी है, जो व्यवसायों और ग्राहकों को जोड़ने का काम करती है. यह कंपनी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए छोटे और मध्यम व्यवसायों (MSMEs) को ऑनलाइन बढ़ने में मदद करती है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.