ऐसा क्या हुआ कि गोली की रफ्तार से भागा शेयर, विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल है स्टॉक!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल है. 1 अप्रैल के कारोबारी दिन इसमें 17 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. इस कंपनी ने हाल के महीनों में शानदार बिक्री बढ़ोतरी और स्ट्रांग फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दिखाया है.

विजय केडिया स्टॉक. Image Credit: freepik, canva

Vijay Kedia stocks: मंगलवार के कारोबारी सत्र Atul Auto Ltd के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 17 फीसदी तक चढ़ गए, जिसकी मुख्य वजह इसकी घरेलू और निर्यात बिक्री में 30 फीसदी की बढ़ोतरी रही. दिलचस्प बात यह है कि इस ऑटो कंपनी में मशहूर निवेशक विजय केडिया की 18 फीसदी हिस्सेदारी है. जिससे ये स्टॉक काफी चर्चित रहता है. आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Atul Auto के शेयरों का हाल

1 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों भाव 497.75 रुपये प्रति शेयर था. बीते एक महीने में इसमें 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है. पिछले 6 महीने में शेयर ने 20 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि लंबी जैसे एक साल में स्टॉक ने 6.18 फीसदी 5 साल में 262 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर अभी भी अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

सोर्स-TradingView

बिक्री में बड़ा उछाल

कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई ताज़ा जानकारी के अनुसार, FY 2024-25 में 34,012 थ्री-व्हीलर वाहन बेचे गए, जो कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में बेचे गए 26,039 वाहनों से 30.62 फीसदी अधिक है.

अगर हम केवल मार्च महीने की बिक्री देखें तो:

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी की मौजूदगी

Atul Auto Ltd भारत में ही नहीं, बल्कि 21+ देशों में अपने वाहन बेचती है. कंपनी की पहुंच यूके, मैक्सिको, मिस्र, बांग्लादेश, नेपाल और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक है.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में इस शेयर ने मचाया तहलका, मिला 1,470 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बना स्टॉक!

वित्तीय प्रदर्शन

कुल रेवेन्यू: 155.07 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से बढ़कर 95.7 करोड़ रुपये पहुंच चुका है (Q3 FY25)
नेट प्रॉफिट: 5.08 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से बढ़कर 7.75 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
PE रेशियो: 61.82 वहीं, इसका इंडस्ट्री PE 118.5 है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.