विजय केडिया ने बताया किन सेक्टर और शेयरों में कमाई का मौका, कहां जाएगा बाजार

शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. अक्टूबर-नवंबर में निवेशकों को 50 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. ऐसे आम निवेशक को समझ नहीं आ रहा है कि कहां निवेश किया जाए और बाजार की आगे क्या होगा? इन सवालों के जवाब दे रहे हैं मशहूर निवेशक विजय केडिया.

विजय केडिया Image Credit: Money9

कोविड महामारी के बाद देश में शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों की तादाद तेजी से बढ़ी है. कोविड की गिरावट के बाद से बाजार में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है. 2020-2024 के दौरान यह पहली बार हुआ है, जब बाजार लगातार कई दिनों तक उठ नहीं पा रहा है. ऐसे में कोविड के दौर में बाजार में आने वाले निवेशक परेशान हैं, क्योंकि इन्होंने कभी बड़ी गिरावट का सामना नहीं किया. ऐसे बाजार के मौजूदा उतार-चढ़ाव से निकलने में मुश्किलें हो रही हैं. बहरहाल, इन तमाम सवालों पर बाजार के दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया ने मनी9 से बातचीत की और निवेशकों को मौजूदा बाजार में अपने पोर्टफोलियो को संभालने के लिए कई टिप्स दी हैं.

मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुईं

जब उनसे पूछा गया कि बाजार की गिरावट कितनी खतरनाक है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बाजार अब रिकवरी के फेज में है. उन्होंने कहा कि बाजार की सभी मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन अब कई शेयर अपने पीक से 30-40% तक नीचे आ चुके हैं. इस लिहाज से देखें, तो अब हर बार बाजार गिरने पर ये शेयर भी उतने ही में गिरें ऐसा शायद नहीं होगा.

एकतरफा बाजार अच्छा नहीं

केडिया ने कहा कि निवेशकों के लिए एकतरफा बाजार अच्छा नहीं है. ऐसे में करेक्शन का यह दौर अच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने बाजार की स्टेबिलिटी को लेकर कहा कि फिलहाल, आने वाले कुछ दिनों तक उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है.


स्टॉक्स के मूवमेंट पर रखें नजर

विजय केडिया ने बताया कि हर स्टॉक का अपना दौर होता है. बहुत सारे ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने जुलाई में टॉप बनाया था. कुछ ने सितंबर में टॉप बनाया था. इसी तरह से ये शेयर अपना बॉटम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि खासतौर पर मिड और स्मॉलकैप स्पेस में अलग-अलग शेयरों के बुल और बेयर मार्केट की अपनी टाइमलाइन होती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो शेयर 4-5 गुने चढ़ चुके हैं उनके लिए अलग से एनालिसिस की जरूरत है. इनमें से कुछ शेयरों के बॉटम नवंबर में बनेंगे, जबकि कुछ के जनवरी में बॉटम बन सकते हैं.

FII की बिकवाली का दौर कब खत्म होगा

केडिया ने बताया कि अक्सर FII की एक्टिविटी दिसंबर में सुस्त होती हैं. इस लिहाज से देखें, तो FII के बिकवाली का दौर अब करीब खत्म हो चुका है. हालांकि, विदेशी निवेशक अगले साल के पहले खरीदारी नहीं करेंगे. ऐसे में फिलहाल बाजार में बायर्स की कमी है रहेगी, जिससे बड़े उछाल की संभावनाएं कम हैं.

चीन का कितना असर

केडिया ने कहा कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को सेल इंडिया, बाय चाइना या बाय इंडिया जैसी हलचलों से ज्यादा ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. यकीनन चीन एक मार्केट सुपरपावर है और चीन का बााजार फिर से रीबाउंड करेगा. लेकिन, भारत की इकॉनमी भी लगातार मजबूत बनी हुई है. भारत के बाजार भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में लॉन्ग टर्म में इनका खास असर नहीं दिखता है.

रिटेल इन्वेस्टर क्या करें

रिटेल इन्वेस्टर्स को केडिया ने सलाह दी है कि यह गिरावट उन लोगों के लिए बहुत अच्दा मौका है, जो शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिटेल इन्वेटर इस गिरावट से डरें नहीं, क्योंकि अगले दो-तीन महीने में बाजार में स्थिरता आ जाएगी.

सेक्टर और शेयरों कैसे चुनें

केडिया ने बताया कि अच्छे लॉन्ग टर्म रिटर्न के लिए ईवी सेक्टर, टेलीकॉम इक्विपमेंट जैसे सेक्टर उन्हें पसंद हैं. इसके साथ ही एयरलाइंस में भी अच्छे मौका दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा पब्लिक सेक्टर बैंक भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र और प्राइवेट बैंक फेडरल बैंक जैसे शेयर उन्हें पसंद हैं. इसके साथ ही केडिया ने कहा कि इन्वेस्टर्स को कंपनी के आंकड़े देखने और मैनेजमेंट को सुनने के बाद शेयर चुनना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडेक्स देखने की बजाय शेयर देखकर पैसा लगाएं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.