सरकार के फैसले से विजय केडिया के स्टॉक को बड़ा फायदा, शेयर में तेजी!
सरकार द्वारा एंटी-डंपिंग ड्यूटी लागू करने से भारतीय पिगमेंट बनाने वाली कंपनियों को मजबूती मिलेगी. सुदर्शन केमिकल, जो इस सेक्टर की प्रमुख कंपनी है, इस शेयर को घरेलू बाजार में बढ़त मिलने की संभावना है. इस फैसले से कंपनी की बिक्री और मुनाफे में वृद्धि हो सकती है, जिसका असर इस स्टॉक पर देखने को मिल सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Sudarshan Chemical Industries share price: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं. जिसके शेयर मशहूर निवेशक विजय केडिया के पास हैं. सरकार के एक फैसले का असर सीधा इस शेयर को हो सकता है. इस स्टॉक का नाम Sudarshan Chemical Industries है. बीते कारोबारी दिन इस शेयर में शानदार तेजी देखी गई थी. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्यों चढा शेयर?
भारत सरकार द्वारा चीन से आने वाली एजो पिगमेंट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने के फैसले का सीधा असर सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पर देखने को मिला. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी आई और यह 982 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. सरकार के इस कदम से भारतीय पिगमेंट बनाने वाली कंपनियों को घरेलू बाजार में मजबूती मिलेगी. इस शेयर ने बीते 5 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
विजय केडिया की हिस्सेदारी
tradebrains के मुताबिक, मशहूर निवेशक विजय केडिया के पास सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 10 लाख शेयर हैं, जो कंपनी के 1.27 फीसदी हिस्से के बराबर हैं. उनकी हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 94.7 करोड़ रुपये आंकी गई है.
एंटी-डंपिंग ड्यूटी और क्यों लगाई गई?
चीन से आयात किए जाने वाले एजो पिगमेंट्स की कीमतें काफी कम थीं, जिससे भारतीय कंपनियों को नुकसान हो रहा था. ऐसे में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने पांच साल के लिए इन उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है. इससे भारतीय कंपनियों को विदेशी सस्ते उत्पादों के कारण होने वाले नुकसान से बचाया जाएगा.
सुदर्शन केमिकल को कैसे होगा फायदा?
सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पिगमेंट निर्माता कंपनी है और भारत में इसकी बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी है. एंटी-डंपिंग ड्यूटी लागू होने के बाद भारतीय निर्माताओं को अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की बिक्री और मुनाफे में वृद्धि हो सकती है.
दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे
- टोटल रेवेन्यू: 666.43 करोड़ रुपये
- केवल पिगमेंट कारोबार से आय: 601.22 करोड़ रुपये (कंपनी की कुल कमाई का 90 फीसदी)
सुदर्शन केमिकल के प्रमुख उत्पाद
सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज हाई क्वालिटी वाले पिगमेंट और स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है, जिनका उपयोग कई इंडस्ट्री में किया जाता है.
Q3 FY25 में शानदार प्रदर्शन
सुदर्शन केमिकल की Q3 FY25 की रिपोर्ट में भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिली.
- पिगमेंट कारोबार से कुल आय: 601 करोड़ रुपये
- एक्सपोर्ट बिक्री: 315 करोड़ रुपये (29 फीसदी की बढ़ोतरी)
- घरेलू बिक्री: 286 करोड़ रुपये (3 फीसदी की बढ़ोतरी)
- स्पेशलिटी पिगमेंट बिक्री: 416 करोड़ रुपये (16 फीसदी की बढ़ोतरी)
- ग्रोस मार्जिन: 45.2 फीसदी, पिछले साल के 45.5 फीसदी के मुकाबले हल्की गिरावट
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.