Mobikwik, विशाल मेगा मार्ट, IGI समेत हाल में लिस्ट हुए पांच स्टॉक्स में अब कितना दम?

हाल में लिस्ट हुआ पांच आईपीओ के अब क्या हालात हैं? शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद कैसा कर रहे Vishal Mega Mart, मोबीक्वीक, Sai Life Sciences, IGI, Inventurus Knowledge solutions के स्टॉक्स और कौन से आईपीओ की होने वाली है लिस्टिंग...

कैसा है Mobikwik, Sai Life Sciences, Vishal M. Mart, Inventurus Knowledge Solutions और IGI के स्टॉक्स का प्रदर्शन? Image Credit: Freepik

दिसंबर का महीना शेयर बाजार में काफी हलचल भरा रहा, क्योंकि इस दौरान कई IPOs ने दस्तक दी. इनमें बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी SME वेंचर्स भी शामिल रही. कुछ कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग अच्छी की, तो कुछ ने सब्सक्रिप्शन के लिए बाजार खोला और अन्य अपनी लिस्टिंग का इंतजार कर रही हैं. चलिए दिसंबर के IPOs और उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

दिसंबर में लिस्ट हुए IPOs

दिसंबर के दौरान कई मेनबोर्ड IPOs ने शेयर बाजार में एंट्री की, जिनमें Suraksha Clinic and Diagnostic IPO, Property Share InvIT IPO, Mobikwik IPO, Sai Life Sciences IPO, Vishal Mega Mart IPO, Inventurus Knowledge Solutions IPO और International Gemmological Institute IPO शामिल हैं. आजकल कैसा रहे हैं इनके शेयर्स, चलिए जानते हैं.

Mobikwik IPO

Mobikwik की 18 दिसंबर 2024 को लिस्टिंग हुई. BSE पर इसके शेयर 442.25 पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस 279 यानी 58.51% प्रीमियम पर थे. NSE पर भी यह 440 पर लिस्ट हुआ, यानी 57.70% का प्रीमियम. 24 दिसंबर को यह शेयर 593.55 पर बंद हुआ, जिसमें 65 अंकों या 12.30% की बढ़त दर्ज हुई है. पिछले पांच दिनों में यह शेयर 34.90% उछला है.

Vishal Mega Mart IPO

हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट ने 18 दिसंबर को अपनी लिस्टिंग की. BSE पर इसका शेयर 110 पर लिस्ट हुआ, जो IPO प्राइस 78 से 41% प्रीमियम पर था. NSE पर यह 104 पर खुला, यानी 33.33% प्रीमियम. 24 दिसंबर को यह शेयर हरे निशान में यानी 104.33 पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले पांच दिनों में यह 2.06% की मामूली गिरावट दर्ज कर चुका है.

Inventurus Knowledge Solutions IPO

Inventurus Knowledge Solutions ने 19 दिसंबर को अपना डेब्यू किया. NSE पर इसका शेयर 1,900 पर लिस्ट हुआ, जो 1,329 के इश्यू प्राइस से 43% ज्यादा था. BSE पर यह 1,856 पर लिस्ट हुआ, यानी 39.65% प्रीमियम. 24 दिसंबर को इसका शेयर 1,928 पर बंद हुआ यानी 1.70% की बढ़त रही.

International Gemmological Institute IPO

International Gemmological Institute के शेयर 20 दिसंबर को लिस्ट हुए. NSE पर यह 417 के प्राइस बैंड से 22% प्रीमियम पर 510 पर लिस्ट हुआ. 24 दिसंबर को यह शेयर 528.90 पर बंद हुआ यानी 9.68% की बढ़त देखी गई.

Sai Life Sciences IPO

Sai Life Sciences ने 18 दिसंबर को अपनी लिस्टिंग की. BSE पर यह शेयर 660 पर लिस्ट हुआ, जो 549 के इश्यू प्राइस से 20.2% प्रीमियम पर था. NSE पर यह 650 पर लिस्ट हुआ, यानी 18.3% प्रीमियम. 24 दिसंबर तक इसका शेयर 761.90 पर बंद हुआ, जिसमें पिछले पांच दिनों में 111.90 यानी 17.22% की वृद्धि हुई.

आने वाले IPOs

27 दिसंबर को Sanathan Textiles IPO, Concord Enviro Systems IPO, Mamata Machinery IPO, DAM Capital Advisors IPO और Transrail Lighting IPO की लिस्टिंग होगी.

साल के अंत तक, Ventive Hospitality IPO, Carraro India IPO और Senores Pharmaceuticals IPO 30 दिसंबर को लिस्ट होंगे, जबकि Unimech Aerospace IPO 31 दिसंबर को अपनी लिस्टिंग करेगा.

डिस्क्लेमर– निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.