Vodafone Idea 5G जल्द होगा लॉन्च, Airtel, Jio से सस्ते प्लान! शेयर प्राइस में दिखेगा एक्शन?
Vodafone Idea 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी मार्च में देश के 75 शहरों 5G सेवा शुरु कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Vi के 5G प्लान अपने कॉम्पिटीटर Reliance Jio और Bharti Airtel की तुलना में 15% तक सस्ते हो सकते हैं. कंपनी के 5जी लॉन्च की यह जानकारी सिटी की एक रिपार्ट के बाद आई है, जिसमें Vi की share price मौजूदा लेवल से 68% तक उछलने का अनुमान जताया गया है.
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea जल्द ही अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Vi इस साल मार्च में 5G सेवा शुरू कर सकती है. इसके अलावा Vi के प्लान्स इसके कॉम्पिटीटर Reliance Jio और Bharti Airtel की तुलना में करीब 15% तक सस्ते हो सकते हैं. Vi पिछले कई महीनों से देशभर में अपना 5G नेटवर्क सेटअप बना रही है.
Vi कर्ज और AGR के बोझ की वजह से तेजी से अपना विस्तार नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से 5G के मामले में कॉम्पिटिशन में पिछड़ रही है. यही वजह है कि कंपने शेयर में भी लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन पिछले दिनों कंपनी को कर्ज में बड़ी राहत मिली है. इसके बाद इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपनी एक रिपोर्ट Vi के शेयर प्राइस में 68 फीसदी तक उछाल आने का अनुमान जताया है.
बढ़ेगा कॉम्पिटिशन
Jio और Airtel पहले से ही पूरे देश में 5G सेवा दे रहे हैं. Vi इसके बाद भी तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है. Vi के 5G सेवा शुरू करने के बाद टेलिकॉम सेक्टर में कॉम्पिटिशन जबरदस्त बढ़ जाएगा. जाहिर तौर पर इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. इसके साथ ही Vi के लिए भी 5G मार्केट में मौजूदगी से अपना कस्टमर बेस बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे कंपनी के रेवेन्य और प्रॉफिटेबिलिटी में ग्रोथ हो सकती है.
75 शहरों में शुरू हो सकती है 5G सेवा
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक Vi की 5G सेवा देश के 75 शहरों से शुरू होगी. इसके अलावा कंपनी 17 प्राइमरी सर्कल में इंडस्ट्रियल सेंटर्स को भी टारगेट कर सकती, जहां सबसे ज्यादा 5G डेटा का इस्तेमाल हो रहा है. Vi को पिछले दिनों 24,000 करोड़ की इक्विटी फंडिंग मिली है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने बैंक गारंटी में राहत दी है, जिससे कंपनी को कुल कर्ज जुटाने में राहत मिल गई है. अब कंपनी अपने 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए 25,000 करोड़ का कर्ज जुटाने की योजना बना रही है.
डीलर कमीशन पर बढ़ेगा खर्च
ET की रिपोर्ट के मुताबिक Vi आने वाले महीनों में Jio और Airtel के कस्टमर बेस में सेंध लगाने के लिए अपने डीलर कमीशन और प्रमोशनल खर्चों को बढ़ा सकती है. इसके अलावा सस्ते प्लान के जरिये Jio और Airtel के हाई-वैल्यू 5G यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है. पिछले वित्त वर्ष में में Vi ने डीलर कमीशन के तौर पर कुल 3,583 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं, Jio ने 3,000 करोड़ और Airtel ने 6,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
मजबूत 5G इन्फ्रा कर रही तैयार
Vi पिछले कुछ महीनों से Nokia, Ericsson और Samsung के साथ मिलकर 5G नेटवर्क पर काम कर रही है. इसके लिए इन कंपनियों के साथ करीब 360 करोड़ डॉलर के सौदे किए जा चुके हैं. Vi का लक्ष्य अगले तीन साल के दौरान देशभर में 75 हजार से ज्यादा 5G साइट्स बनाने का है.
क्या है शेयर का करंट मार्केट प्राइस
गुरुवार को Vi का शेयर 1.87 फीसदी उछाल के साथ 8.16 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीनों में इसके शेयर प्राइस में %53.29 की गिरावट आ चुकी है. फिलहाल यह अपने 52 वीक के हाई 19.18 रुपये से 57.45 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक यह करंट मार्केट प्राइस से 68 फीसदी ऊपर जा सकता है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.