वोडाफोन आइडिया में सरकार ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 36,950 करोड़ रुपये का डील; शेयरों पर दिखेगा असर?
Vodafone Idea को लेकर बड़ी खबर आई है. कंपनी ने यह घोषणा की है कि सरकार को कुछ नए शेयर जारी किए जाएंगे जो कंपनी के बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी के एवज में होंगे. इसके साथ ही, कंपनी को इस प्रक्रिया के लिए सेबी और दूसरी एजेंसियों की ओर से मंजूरी भी प्राप्त करनी होगी. वहीं, कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट का दौर जारी है और निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

Vodafone Idea Share: वित्तीय संकट और भारी कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी Vi (Vodafone Idea) को लेकर बड़ी खबर आई है. इस कंपनी ने शनिवार को बताया कि सरकार उसकी बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी को इक्विटी में बदले जा रही है. इस बदलाव के बाद वोडाफोन आइडिया में सरकार की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 49 फीसदी हो जाएगी. मालूम हो कि मौजूदा समय में सरकार के पास Vi का 22.60 फीसदी हिस्सा है. हालांकि हिस्सेदारी में आने वाले बदलाव के बाद भी कंपनी का कंट्रोल प्रमोटर्स के पास ही रहेगा.
जारी होंगे 3695 करोड़ नए शेयर
इस डील के बाद सरकार को कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के शेयर मिलने जा रहे हैं. कंपनी के ऊपर यह बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी का ही है जिसे अब शेयरों में बदला जाएगा. कंपनी ने बताया कि कम्युनिकेशंस मिनिस्ट्री ने 29 मार्च 2025 को इस बदलाव को मंजूरी दी है. यह प्रक्रिया सितंबर 2021 के टेलीकॉम रिफॉर्म पैकेज के जरिये किया जा रहा है. कंपनी को आज यानी 30 मार्च को यह आदेश मिला.
कंपनी अब अगले 30 दिनों में 3,695 करोड़ नए शेयर जारी करेगी जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी. हालांकि इस पूरे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (SEBI) और दूसरी एजेंसियों से मंजूरी लेनी होगी. शेयर की कीमत पिछले 90 दिन या 26 फरवरी 2025 से पहले के 10 दिनों के एवरेज प्राइस के आधार पर तय की जाएगी.
क्या है शेयरों का हाल?
वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में पिछले काफी समय से गिरावट देखी जा रही है. पिछले एक साल में कंपनी ने 48.87 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. रिटर्न के ग्राफ को थोड़ा कम कर 6 महीने का देखें तो इस दौरान भी कंपनी ने अपने निवेशकों को 36.12 फीसदी का नुकसान किया है. वहीं महीने भर में कंपनी ने 12.39 फीसदी का नुकसान किया है. इस महीने की आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 28 मार्च को कंपनी के शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 6.81 रुपये पर बंद हुआ. मंगलाव, 1 अप्रैल को को जब बाजार खुलेगी तब इस खबर का असर देखने को मिलेगा.
Latest Stories

स्मॉल कैप फंड में निवेश करने से पहले जान लें ये ट्रिक! आएंगे बहुत काम

अगर BSE डाउन हो जाए तो NSE पर कर सकेंगे ट्रेडिंग, बिना किसी रुकावट के कारोबार के लिए नया नियम लागू

Nifty Outlook: अप्रैल में कहां और कैसे मिलेगा मुनाफा, क्या कहती है ACMIIL की अल्फा ट्रेंड रिपोर्ट?

Penny Stock: 50 रुपये से कम कीमत वाले इस स्टॉक ने 5 साल में 1 लाख को बनाया 2.9 करोड़, फिर उछले शेयर



