DoT के एक फरमान से वोडाफोन के शेयर हुए धड़ाम, 1 साल के निचले स्‍तर तक पहुंचे

आज Vodafone Idea के शेयरों में भारी गिरावट नजर आ रही है. आज इसके शेयरों ने फ्रेश 52 वीक लो बनाया है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

आज vodafone idea के शेयर 9 फीसदी टूटते नजर आए. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea को पिछले कुछ महीनों से लगातार नई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. Vodafone Idea के शेयर आज 9 फीसदी से टूटते नजर आ रहे हैं. दरअसल सरकारी नोटिस के बाद इस शेयर में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इसके शेयर पिछले 1 महीने में 31 फीसदी से ज्यादा लुढ़कते नजर आ रहे हैं. आज इसके शेयरों ने फ्रेश 52 वीक लो बनाया है.

क्यों टूटे Vodafone Idea के शेयर?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone Idea शेयर के टूटने का कारण यह है कि दूरसंचार विभाग (DOT) ने पिछले स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया कवर करने के लिए जरुरी बैंक गारंटी का भुगतान न करने के लिए कंपनी को नोटिस जारी किया है. जिसके चलते इस शेयर में आज 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.

1 महीने में 31 फीसदी से ज्यादा टूटा Vodafone Idea का शेयर

Vodafone Idea शेयर फिलहाल 9.21 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर आज अपने 52 वीक को तोड़कर नया लो बनाया है. यह लो 8.90 रुपये का है. Vodafone Idea के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर की कीमत लगभग 9 फीसदी टूटते नजर आ रही है. दरअसल सरकारी नोटिस के बाद इस शेयर में भारी बिकवाली देखी जा रही है. यह शेयर पिछले 1 महीने में 31 फीसदी से ज्यादा लुढ़कता नजर आ रहा है.वहीं एक हफ्ते में 13 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर ने 28 फरवरी 2024 को 19.18 रुपये का हाई बनाया था.

क्या कहता है कंपनी का टेक्निकल?

अगर Vodafone Idea के शेयर के टेक्निकल पर गौर करें तो स्टॉक अपने 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज ( EMA ) को ध्वस्त कर नीचे कारोबार कर रहा है. 28 फरवरी 2024 को शेयर ने 19.18 रुपये का हाई बनाया था. जिसके बाद से शेयर में गिरावट नजर आ रही है. हालांकि शेयर ने 200 दिन के मूविंग एवरेज 15,12 रुपये पर सपोर्ट लिया. जिसके बाद से शेयर ने थोड़ी तेजी दिखाई. लेकिन ज्यदा समय तक होल्ड नहीं कर सका. शेयर का एक सपोर्ट 9.11 रुपये का है. अगर शेयर यहां से बाउंस बैक करता है तो ठीक है नहीं तो शेयर अपने मजबूत सपोर्ट जोन 6.59 से 7.11 रुपये के बीच जाता दिख सकता है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 20 के आस-पास का है. इसका अर्थ है कि शेयर ओवरसोल्ड जोन में है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.