Vodafone-Idea के शेयरों में आएगी बंपर तेजी, एक्सपर्ट ने कहा इतने रुपये तक उछलेगा शेयर
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में कल 18 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है. हालांकि बाद में मुनाफावसूली भी देखी गई. आइए आपको कंपनी की विस्तार योजनाएं बताते हैं. साथ ही बताएंगे कि आज की बड़ी तेजी के बाद एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे हैं?
बीते कारोबारी सत्र में Vodafone idea के शेयर रॉकेट बनते दिख रहे थे. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में कल 18 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है. हालांकि बाद में मुनाफावसूली भी देखी गई. बाजार बंद होते होते इसके शेयर 7.89 फीसदी तेजी के साथ 7.52 रुपये के भाव पर बंद हुए. आइए आपको कंपनी की विस्तार योजनाएं बताते हैं. साथ ही बताएंगे कि आज की बड़ी तेजी के बाद एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे हैं?
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
मनी9 से बात करते हुए संतोष मीना ने कहा कि शेयर में फ्रेश खरीदारी की सलाह नहीं है. लेकिन अगर आपके शेयर हैं तो बेचने की जरुरत नहीं है. आने वाले समय में 11.5 रुपये से 12 रुपये तक का लक्ष्य रखा जा सकता है. साथ ही बताया कि इनसे एक स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 6 रुपये पर लगाकर होल्ड करें.
बैंक गारंटी की शर्त में राहत
हाल ही में सरकार ने 2022 से पहले खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर बैंक गारंटी की शर्त हटा दी है. इसका मतलब है कि अब कंपनियों को बैंकों से कर्ज लेने में आसानी होगी. यह कदम Vodafone Idea और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए पॉजिटिव साइन है, जिससे उन्हें अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति को सुधारने में आसानी होगी.
नेटवर्क विस्तार के लिए कदम
नेटवर्क विस्तार के लिए कंपनी हर घंटे 100 टावर लगा रही है. वित्त वर्ष 2024-25 तक 10,000 करोड़ रुपये का निवेश नेटवर्क और कैपेसिटी विस्तार के लिए करेगी.
कंपनी ने जुटाए फंड
कंपनी ने कुल 22,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनमें से 8,000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए है. साथ ही प्राइवेट इश्यू से भी फंडिंग की गई है.
Vodafone idea के शेयरों का प्रदर्शन
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में कल तूफानी तेजी देखी गई थी. कल इसके शेयरों में 18 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखी गई. बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 7.52 रुपये था. बीता कुछ महीना इस शेयर के लिए अच्छा नहीं रहा था. पिछले एक साल में यह काउंटर 43 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया है. हालांकि बीते एक हफ्ते में इसने 6 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इसने 6.61 रुपये का लो और 19.18 रुपये का हाई लगाया था.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.