कैबिनेट के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर बने रॉकेट, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखी जा रही है. वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 18 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. आइए आपको इस तूफानी तेजी के पीछे का कारण बताते हैं.

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखी जा रही है Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज के कारोबार में Vodafone idea के शेयर रॉकेट बनते दिख रहे हैं. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 18 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. दरअसल, कैबिनेट के फैसले के बाद इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आइए आपको इस तेजी के पीछे का कारण बताते हैं. साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि एक्सपर्ट की क्या राय है.

क्या है कैबिनेट का फैसला?

केंद्रीय मंत्रीमंडल ने सोमवार को टेलीकॉम सेक्टर की एक पुरानी और बड़ी मांग को मान लिया है. कैबिनेट ने दूरसंचार कंपनियों के लिए बैंक गारंटी माफी को मंजूरी दे दी है. इसका सबसे ज्यादा फायदा वोडाफोन आइडिया को मिलेगा. दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम उद्योग की तरफ से राहत देने की मांग किए जाने पर पिछले दिनों कैबिनेट के सामने इसके संबंध में प्रस्ताव रखा था. टेलीकॉम कंपनियों ने DoT को पत्र लिखकर 2022 से पहले स्पेक्ट्रम अधिग्रहण के लिए बैंक गारंटी की जरूरत को खत्म कर इस राशि को माफ करने का आग्रह किया था.

Vodafone idea ने नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए हर घंटे जोड़े 100 नए टावर

देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए हर घंटे 100 टावर जोड़ रही है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने भारत का सबसे बड़ा FPO (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें उसने बाजार से 18,000 करोड़ रुपये जुटाए. इसके अलावा, कंपनी ने प्रमोटरों और विक्रेताओं से भी पैसे जुटाए. अपने FPO के समापन के बाद, Vi उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए तेजी से बुनियादी ढांचे का उन्नयन और विस्तार कर रही है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मनी9 लाइव से बाते करते हुए अरु केजरीवाल ने कहा कि आप फ्रेश खरीदारी फ्रेश खरीदारी कर सकते हैं लेकिन आप आज 7 रुपये के भाव में 19 रुपये का भाव आएगा, यह सोचकर नहीं खरीदे. समय लगेगा धीरे-धीरे यह कंपनी आगे बढ़ेगी यह जो निवेश करेगी 5जी में इन सबका बेनिफिट मिलेगा. हो सकता है साल डेढ़ साल दो साल लग तो आपको इसमें पेशेंस रखनी पड़ेगी.

सोर्स– मनी यूट्यूब चैनल

Vodafone idea के शेयरों का प्रदर्शन

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 18 फीसदी तेजी के साथ 8.23 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीता कुछ महीना इस शेयर के लिए अच्छा नहीं रहा था. पिछले एक साल में यह काउंटर 39 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया है. हालांकि बीते एक हफ्ते में इसने 13 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इसने 6.61 रुपये का लो और 19.18 रुपये का हाई लगाया था.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.