Vodafone Idea के शेयरों में 10 फीसदी की जोरदार छलांग, जानें क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस?
21 अप्रैल को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. इसी तेजी में Vodafone Idea के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला था. पिछले एक हफ्ते में Vi के शेयरों में करीब 12 फीसदी का इजाफा हो चुका है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली?
Vodafone Idea Share Price: 21 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार में Vodafone Idea (Vi) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 10 फीसदी की उछाल के साथ 8.05 रुपये के भाव तक पहुंच गए और अपर सर्किट को टच करते दिखे. पिछले एक हफ्ते में Vi के शेयरों में करीब 12 फीसदी का इजाफा हो चुका है. आइए आपको इस शेयर में उछाल के पीछे की वजहें बताते हैं.
क्रेडिट रेटिंग में सुधार
Vi को एक बार फिर से राहत मिली जब CARE Ratings ने कंपनी की लंबी और छोटी अवधि की बैंक उधारी की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया. इससे पहले ICRA ने भी Vi की रेटिंग में सुधार किया था. रेटिंग में यह बदलाव ऐसे समय आया है जब कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर लंबे समय से चिंता बनी हुई थी.
सरकार से मिली बड़ी राहत
Vi को सरकार से भी बड़ा सहारा मिला है. हाल ही में केंद्र सरकार ने कंपनी की 3,700 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम बकाया राशि को इक्विटी में बदल दिया है. इससे सरकार की हिस्सेदारी 49 फीसदी तक पहुंच गई है. इस कदम के चलते निवेशकों थोड़ा भरोसा जगा है. जिससे वो इसमें उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी के शेयरों में दोबारा उछाल देखने को मिल सकती है.
ब्रोकरेज की राय
- Citi की राय: BUY रेटिंग
- Citi ने Vi के शेयर को “High Risk Buy” की रेटिंग दी है.
- टारगेट प्राइस: 12 रुपये प्रति शेयर
Motilal Oswal ने SELL रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 7 रुपये प्रति शेयर बताया है.
इसे भी पढ़ें- Yes Bank के शेयरों में शानदार उछाल, दिखी 130 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम, जानें क्यों आई अचानक तेजी?
कंपनी का कर्ज
दिसंबर 2024 तक Vi पर कुल कर्ज 2.17 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसमें से 2.14 लाख करोड़ रुपये सरकार को देना है. बाकी के बचे 2,300 करोड़ रुपये बैंकों और कई वित्तीय संस्थानों से लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.