Vodafone Idea में 25 फीसदी का उछाल, ब्रोकरेज का दावा 77 फीसदी की आएगी तेजी!

बीते कुछ दिनों से दबाव झेल रहे Vodafone Idea के शेयरों के लिए अच्छे दिन की शायद शुरुआत होने वाली है, सरकार इस कंपनी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन चुकी है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के 77 फीसदा अपसाइड का टारगेट दे रही है. जिसके बाद इसके शेयर फिर निवेशकों के रडार पर आ चुका है.

vodafone idea. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Vodafone Idea share price: एक तरफ जहां 1 अप्रैल को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ऐसे बाजार में Vodafone Idea के शेयर में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 25 फीसदी चढ़कर 8.53 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. दरअसल, इस तेजी की वजह सरकार का बड़ा फैसला है, जिसमें सरकार ने कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदल दिया है. इसके बाद सरकार Vodafone Idea की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है. आइए इस खबर को विस्तार से जानत हैं.

क्या है सरकार का फैसला?

दरअसल, सरकार अब कंपनी में 48.99 फीसदी की हिस्सेदारी रखेगी. पहले भी सरकार इसमें हिस्सा रखती थी लेकिन यह पहले 22.6 फीसदी थी. इसके लिए Vodafone Idea 3,695 करोड़ नए शेयर जारी करेगा. जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये होगा और इश्यू प्राइस भी 10 रुपये तय किया गया है. यह मौजूदा शेयर प्राइस 6.81 रुपये से करीब 47 फीसदी ज्यादा है. इस डील के बाद निजी प्रमोटर्स वोडाफोन पीएलसी की हिस्सेदारी 16.1 फीसदी और आदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) की हिस्सेदारी घटकर 9.4 फीसदी रह जाएगी. हालांकि, ऑपरेशनल कंट्रोल उनके पास ही रहेगा.

Vodafone Idea के शेयरों का ट्रेंड

लगातार 5 ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बाद आज इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. कंपनी के शेयर 1 बजकर 47 मिनट पर अपर सर्किट के बाद 8.53 रुपये पर पहुंच चुका है. बीते एक महीने में शेयर ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर ने 37 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का ऑर्डर बुक मार्केट कैप से 5 गुना ज्यादा, पावर ट्रांसमिशन, रेलवे जैसे सेक्टर्स में फैला कारोबार!

Citi ने दिया BUY रेटिंग

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.