वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, इस खबर ने भरी जान!

19 मार्च के कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. ऐसे बाजार में Vodafone Idea के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. कारोबार के दौरान इसमें भारी मात्रा में ट्रेडिंग हुई. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक से लोगों को रूझान इसकी तरफ आ गया.

vodafone idea. Image Credit: Getty Images Editorial

Vodafone Idea shares rise: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयर 19 मार्च को लगभग 5 फीसदी तक बढ़ गए, जब कंपनी ने मुंबई में अपनी 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की. कारोबार के दौरान इसमें 238.9 मिलियन की वॉल्यूम देखी गई. इस लॉन्च के साथ Vi अपने ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और तेज इंटरनेट स्पीड देने के लिए तैयार है.

Vi की 5G सर्विस: क्या है खास

Vi ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उनकी 5G सेवा से बेहतर मोबाइल अनुभव मिलेगा, नेटवर्क कवरेज बढ़ेगा और यह सस्ती कीमतों में उपलब्ध होगा. कंपनी ने Nokia के साथ मिलकर नई तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे नेटवर्क ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट और पर्यावरण के अनुकूल होगा. इसके अलावा, Vi ने AI-आधारित Self-Organizing Network (SON) सिस्टम लगाया है जो नेटवर्क की परफॉर्मेंस को लगातार सुधारता रहेगा, ताकि ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी मिल सके.

Vi के CTO जगबीर सिंह ने क्या कहा?

Vi के चीफ टेक्निकल ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा कि हम अपने यूजर्स के लिए 5G को सार्थक तरीके से ला रहे हैं. हमने आधुनिक कनेक्टिविटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया है.

इसे भी पढ़ें- पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर बना CG Power, 5 साल में 1 लाख को बनाया 1.09 करोड़

Vi के शेयरों का प्रदर्शन

5G लॉन्च की खबर के बाद Vi के शेयर 4.7 फीसदी चढ़कर 7.46 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि, अभी भी यह अपने 52-वीक हाई 19.2 से 61 फीसदी नीचे है. पिछले साल नवंबर 2024 में Vi का शेयर 6.6 रुपये तक गिर गया था, लेकिन वहां से अब तक 13 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है.

2025 में अब तक Vi के शेयर 11 फीसदी गिर चुके हैं, और पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 45 फीसदी तक कम हुआ है. कंपनी को उम्मीद है कि 5G लॉन्च और नई स्ट्रैटेजी से इसके शेयरों में तेजी देखी जा सकेगी.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.