Vodafone ने इंडस टावर्स से खींचे हाथ, सोमवार को Vi के शेयरों में दिखेगा एक्‍शन

वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. इस कदम से कंपनी के शेयरों में सोमवार को हलचल देखने को मिलेगी. पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल.

वोडाफोन ने चुकाया करोड़ो का कर्ज Image Credit: Getty Image

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इस सौदे से मिले पैसे का इस्तेमाल वोडाफोन ने अपना कर्ज चुकानें और वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ाने में खर्च किया है. इस बात की जानकारी इंडस टावर्स ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.

वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी यानी 7.92 करोड़ शेयर बेचे. इससे सौदे में कंपनी को 2800 करोड़ रुपये मिले. यह प्रक्रिया 5 दिसंबर 2024 को तेजी से पूरी हुई. कंपनी की यह हिस्सेदारी उसकी दो सहायक कंपनियों—ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्रा. लि. और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से थी.

वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ाई

अपना लोन चुकाने के बाद बचे पैसे यानी 1910 करोड़ रुपये (225 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का इस्तेमाल कंपनी ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi) में 1.7 अरब इक्विटी शेयर खरीदने के लिए किया. इससे वोडाफोन की वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी 22.56 फीसदी से बढ़कर 24.39 फीसदी हो गई है. इसके बाद बकाया पैसे का इस्तेमाल इंडस टावर्स के मास्टर सर्विस एग्रीमेंट (MSA) के 890 करोड़ के बकाए का भुगतान करने में किया.

यह भी पढ़ें: ये Cement Stocks कराएंगे मोटी कमाई! Nomura ने दिया ये टार्गेट प्राइस

लोन भरने के बाद वोडाफोन के इंडस टावर्स के साथ सभी सुरक्षा दायित्व पूरे हो गए. यह कदम वोडाफोन ग्रुप ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने और वित्तीय स्थिरता हासिल करने के उद्देश्य से उठाया है. इस कदम के बाद सोमवार यानी 13 दिसंबर को Vi के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

कैसा है बाजार में प्रदर्शन?

10 जनवरी को Vodafone Idea के शेयर 2.15 फीसदी के गिरावट के साथ 7.75 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने बीते एक साल में निवेशकों को 52.39 फीसदी नुकसान कराया है. कंपनी का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 6.61 रुपये और उच्चतम स्तर 19.18 रुपये हैं. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 55,272 करोड़ रुपये हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.