बाजार की गिरावट से पसीना-पसीना हुए निवेशकों को AC स्टॉक्स ने दी ठंडी हवा, रॉकेट की तरह भागे ये शेयर
Blue Star and Voltas Share: उत्तर भारत के कुछ राज्यों में गर्मी की दस्तक भर से ही एसी बनाने वाली कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए हैं. पिछले कुछ दिनों में एसी बनाने वाली दो कंपनियों के शेयर उछले हैं, जबकि बाजार में गिरावट जारी है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी और तेजी आने की उम्मीद है.
Blue Star and Voltas Share: गर्मी के मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है और लोगों के घरों में पंखे चलने लगे हैं. इसके बाद चलने की बारी एयर कंडीशनर (AC) की है. लेकिन घरों में AC के चलने से पहले, इन्हें बनाने वाली कंपनियों के शेयर चल पड़े हैं. गिरते बाजार के बीच AC कंपनियों के शेयरों ने उड़ान भरी है और नुकसान से झुलसे निवेशकों को ठंडी हवा के एक झोके का एहसास कराया है. आज यानी 4 मार्च के कारोबार में टाटा के स्वामित्व वाली वोल्टास और ब्लू स्टार के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. दोनों ही शेयरों ने लाल नजर आ रहे बाजार में खुद को हरे रंग में रंग लिया.
वोल्टास के शेयर भरेंगे कितनी उड़ान?
वोल्टास के शेयर आज के कारोबार में 1366.20 रुपये पर फ्लैट ओपन हुए और 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1409.10 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. सुबह 11 बजे के आसपास, वोल्टास के शेयर दिन के हाई लेवल 408 रुपये के करीब मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. वोल्टास के शेयरों में पिछले 6 सत्रों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इस अवधि के दौरान 10.20 फीसदी का रिटर्न मिला है. दरअसल, गर्मी आते ही AC की डिमांड बढ़ जाती है, जिससे सेल को सपोर्ट मिलता है. इसी पॉजिटिव सेंटीमेंट के आधार पर स्टॉक्स में तेजी नजर आ रही है.
लक्ष्मीश्री सिक्योरटीज के HoR अंशुल जैन ने वोल्टास के शेयर पर अपनी राय दी है. मनी9लाइव के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि स्टॉक में 1450 रुपये के आसपास ब्रेकाउट नजर आ रहा है. अगर स्टॉक इस लेवल से आगे बढ़ता है, तो फिर 1660 रुपये तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई स्टॉक में एंट्री लेना चाहता है, तो मौजूदा लेवल पर ले सकता है.
ब्लू स्टार के शेयरों में आएगी और तेजी?
ब्लू स्टार के शेयर में करीब 7.50 फीसदी की तेजी आई और इसने NSE पर 2216.70 रुपये के हाई लेवल को हिट किया. सुबह 11 बजे के आसपास ब्लू स्टार के शेयर 2159 रुपये पर मजबूती के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. ब्लू स्टार के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्रों से चढ़ रहे हैं.
ब्लू स्टार के शेयर को लेकर भी अंशुल जैन का आउटलुक पॉजिटिव है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में ब्रेकाआउट 2140 रुपये के आसपास नजर आ रहा है. स्टॉक इस लेवल को तोड़ता है, तो फिर 2400 रुपये के लेवल तक जा सकता है. उन्होंने 2100 रुपये के लेवल पर स्टॉक में बाय की सलाह दी है.
मार्च से ही बढ़ेगा तापमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि मार्च से सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने की उम्मीद है. इसलिए AC बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है. साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि फरवरी का महीना असामान्य रूप से गर्म रहा.
IMD ने कहा कि भारत में मार्च से मई के बीच ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज़्यादा अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर हीटवेव की घोषणा की है. मार्च से मई तक पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.