Waaree और Premier Energies के लिए खतरे की घंटी! ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड, जानिए कितना टूटेगा शेयर!

Bernstein की इस रिपोर्ट में 2 स्टॉक्स को डाउनग्रेड किया है, ब्रोकरेज के मुताबिक, भविष्य में बड़ी कंपनियों की एंट्री और बढ़ती कंपटीशन के कारण छोटी कंपनियों की कमाई पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने Waaree Energies और Premier Energies में तुलना कर बताया कि इनमें कौन सा शेयर बेहतर है.

ब्रोकरेज ने इन शेयरों को किया डाउनग्रेड. Image Credit: freepik

Waaree Energies and Premier Energies: सोलर इंडस्ट्री की दो जानी-मानी कंपनियों Waaree Energies और Premier Energies के शेयरों में बुधवार सुबह करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई. यह गिरावट तब आई जब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने इन दोनों कंपनियों पर कवरेज शुरु करते हुए उन्हें ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग दी. इसके अलावा इन शेयरों के लिए टारगेट प्राइस भी बताया है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

Waaree और Premier Energies के शेयरों में गिरावट क्यों?

Bernstein का मानना है कि इन कंपनियों की मौजूदा शेयर प्राइस काफी महंगे है और आने वाले समय में निवेशकों को ज्यादा मुनाफा मिलने की संभावना कम है.

Bernstein की रिपोर्ट में क्या है?

Bernstein की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सोलर PV मैन्युफैक्चरिंग में निवेशकों को ज्यादा रिटर्न नहीं मिला है. भारत में सोलर पैनल की कीमतें ग्लोबल स्तर से 2-3 गुना ज्यादा हैं, लेकिन इस सेक्टर में नए खिलाड़ियों के लिए एंट्री आसान है. साथ ही आने वाले समय में बड़े समूह जैसे Reliance Industries और Adani Enterprises इस बाजार में उतर सकते हैं.

Bernstein ने चीन के सोलर इंडस्ट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनियों की रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) अगर बहुत ज्यादा हो, तो वह ज्यादा समय तक टिक नहीं पाती. ROE जब 40 फीसदी से ज्यादा होती है, तो यह जल्द ही नॉर्मल लेवल यानी 15 फीसदी के करीब आ जाती है. Bernstein का मानना है कि निवेशकों को तब खरीदारी करनी चाहिए जब ROE कम हो, और जब यह बढ़ जाए तो मुनाफा बुक कर लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- रॉकेट बना टाटा समूह का ये शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, कंपनी FMCG सेक्टर में बड़ा नाम!

Waaree Energies को क्यों बताया बेहतर?

हालांकि, Bernstein ने Waaree Energies को Premier Energies की तुलना में बेहतर बताया है. इसकी दो मुख्य वजहें हैं –

पहला-Waaree का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत पकड़ और बड़े ऑर्डर बुक का होना.

दूसरा-Waaree के पास बैकवर्ड इंटीग्रेशन की बेहतर संभावनाएं हैं.

मौजूदा शेयर प्राइस

बाजार में गिरावट के चलते सुबह 11:51 बजे तक –

Waaree Energies का शेयर 2,305 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहे थे.

Premier Energies का शेयरों का भाव 892.45 रुपये था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.